img-fluid

तुनिषा मौत मामले में कुछ तो गड़बड़ है, सेट के लोग भी डरे हुए हैं, SIT जांच की मांग

December 26, 2022

मुंबई। टीवी सीरियल अलीबाबा (tv serial alibaba) की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Actress Tunisha Sharma) ने टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उनको को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

आपको बता दें कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत मामले में वालीव पुलिस स्टेशन की टीम ने अब तक 14 लोगों का बयान दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस तुनिषा के साथ काम करने वाले सह कलाकारों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से और हर संभावनाओं की बारीकी से जांच कर रही है। तुनिषा के रिश्तेदार पवन शर्मा ने कहा कि मामले की गहन छानबीन जारी है।


इसी बीच अब इस मामले पर महाराष्ट्र के मंत्री (minister of maharashtra) और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने बड़ा दावा किया। उन्होंने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत लव जिहाद का मामला है और राज्य पुलिस मामले की जांच कर रही है। तो वहीं नेता राम कदम ने तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर यह लव जिहाद का मामला है तो उसकी भी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन से संगठन हैं और षड्यंत्रकारी लोग कौन हैं।

राम कदम के इस व्यक्तव्य के बाद वालीव पुलिस की टीम इस एंगल से छानबीन कर रही है और कलाकारों से हर पहलू का पता लगा रही है। वालीव पुलिस स्टेशन की टीम लव जिहाद एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है।

तभी तो वहीं तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले ऑल इंडिया सीने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से SIT जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि वो उस सेट पर गए थे, जहां तुनिशा ने सुसाइ़ड किया था वहां पर लोग डरे हुए हैं और वहां कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर हुई है वे कहते हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार इस मामले में ध्यान दे और SIT गठन कर इसकी जांच करे, बहुत कुछ निकल के आएगा।

दरअसल टीवी सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने शनिवार को टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने सह कलाकार शीजान खान को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने आरोपित को चार दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

तुनिषा की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि तुनिषा और शीजान पहले लीव इन रिलेशन में रहते थे। कुछ ही दिनों पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था, इसी वजह से तुनिषा ने आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद वालीव पुलिस इस मामले में सह कलाकारों और सेट पर काम करने वालों से लगातार पूछताछ कर रही है, हालांकि तुनिषा शर्मा मौत मामले में पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज किया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तुनिषा को ब्लैकमेल किए जाने का भी कोई एंगल सामने नहीं आया है। अभिनेत्री जीशान खान के साथ रिलेशन में थी और 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया था। अब तक की छानबीन में यह बात सामने आई है कि ब्रेक अप के बाद तुनिषा टेंशन में रहती थी।

Share:

  • साल की आखिरी विनायक चतुर्थी आज, पूजा में करें ये काम, विघ्न दूर करेंगे विघ्नहर्ता

    Mon Dec 26 , 2022
    नई दिल्ली। सनातन धर्म में श्री गणेश (Shri Ganesh) को प्रथम पूजनीय माना जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता के अनुसार, हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य विनायक के बिना पूरा नहीं होता है. यही वजह है कि भगवान गणेश को प्रसन्न रखने के लिए सनातन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved