मनोरंजन

Bigg Boss 15: करण कुंद्र और तेजस्वी प्रकाश के बीच हुई हुआ झगड़ा, एक्टर ने कहा- तेरी कोई इज्जत नहीं

डेस्क। मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के घर में अक्सर जोड़ियां बनती और बिगड़ती दिखती है। शो के 15वें सीजन में भी दर्शकों को ऐसी ही कुछ जोड़ियां नजर आईं। मायशा और ईशान के बाद घर में एक- दूसरे के करीब आए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

हालांकि दोनों के रिश्ते में लगातार आते उतार-चढ़ाव की वजह से कई बार करण और तेजस्वी को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती है। बीते दिनों एक- दूसरे से हुए झगड़े के बाद तेजस्वी और करण फिर से करीब आते दिखाई दे रहे थे, लेकिन शो के बीते एपिसोड से दोनों के बीच फिर से दूरियां आती नजर आ रही हैं।

दरअसल सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में शमिता और प्रतीक के बीच हुए टास्क के दौरान संचालक बने करण, राखी और उमर पर तेजस्वी ने गंभीर आरोप लगाए। टास्क के दौरान तेजस्वी का प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करना करण कुंद्रा को बिल्कुल पसंद नहीं आया। वहीं, तेजस्वी का कहना था कि करण और उमर शमिता को जिताने की कोशिश कर रहे हैं।


तेजस्वी की बात सुनकर एक ओर जहां शमिता उन पर गुस्सा होती नजर आईं तो वहीं करण भी उन पर बिगड़ते और चिल्लाते दिखाई दिए। तेजस्वी पर गुस्सा करते हुए करण ने कहा कि वह जानबूझकर ऐसी बातें करती हैं, जिससे वह गलत और तेजस्वी सही दिखे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जो करना चाहती हो ओपनली करो, मेरे ऊपर कुछ मत डालो।

बीते एपिसोड में हुई लड़ाई मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में भी देखने को मिली। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच बहस इस हद तक बढ़ गई कि गुस्से में करण ने एक बार फिर तेजस्वी से बदतमीजी कर डाली। करण से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि तुमने मुझे डांटा क्यों? मेरी इज्जत क्यों नहीं रखी? इस पर जवाब देते हुए करण ने कहा कि तेरी कोई इज्जत नहीं है, तू जो हरकत कर रही है पूरी जनता देख रही है।

करण से यह बातें सुन तेजस्वी फूट-फूटकर रोने लगीं। हालांकि, इसके बाद भी करण कुंद्रा को कोई फर्क नहीं पड़ा। इस पर तेजस्वी अपना पक्ष रखते हुए कहती है कि इस घर में मेरा कोई सगा नहीं है, लेकिन मैं जब भी किसी से बात करती हूं तो सबको यही लगता है कि मैं प्लानिंग कर रही हूं। इस प्रकरण चिल्लाकर तेजस्वी को वहां से जाने को कह देते हैं।

Share:

Next Post

नेजल वैक्सीन को DGCI ने दी मंजूर, Booster Dose में होगा इस्तेमाल

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से पिछले 2 सालों से जूझ रहे देश और दुनिया (country and world) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। DCGI की विशेषज्ञ समिति (SEC) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) को बूस्टर डोज (booster dose) के तौर पर मान्यता दे दी है। इस संबंध […]