मुंबई। पहचान कौन? (Phachaan kaun) में आज हम आपको साल 1982 में रिलीज हुई उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसके नाम को लेकर काफी बवाल हुआ था। मेकर्स को फिल्म का नाम बदलना पड़ा था।
1982 में रिलीज हुई थी फिल्म
पहचान कौन? में आज हम आपको साल 1982 में रिलीज हुई उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसके नाम को लेकर काफी बवाल हुआ था।
राज बब्बर और सलमा आगा
इस फिल्म में राज बब्बर और पाकिस्तान में जन्मी एक ब्रिटिश सिंगर सलमा आगा नजर आई थीं। क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?
क्या है फिल्म का नाम
अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इस फिल्म का नाम। इस फिल्म का नाम है निकाह।
बीआर चोपड़ा ने डायरेक्ट की थी फिल्म
फिल्म को महाभारत बनाने वाले बीआर चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था।
ये था फिल्म का ओरिजनल नाम
पहले इस फिल्म का नाम निकाह नहीं था। निकाह से पहले इस फिल्म का नाम था ‘तलाक तलाक तलाक’ था। फिल्म के नाम को लेकर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई थी।
फिल्म के खिलाफ थे 34 केस
आईएमडीबी की मानें को फिल्म की रिलीज के वक्त मेकर्स के खिलाफ 34 केस दर्ज थे। फिल्म के नाम को लेकर हुए बवाल के बाद ही फिल्ममेकर्स ने फिल्म का नाम निकाह किया था।
क्यों नाराज थे राज बब्बर
आईएमडीबी की मानें तो इस फिल्म के प्रचार के दौरान सलमा हर जगह छाई हुई थीं। इस बात से राज बब्बर नाराज हो गए थे। पोस्टर में सलमा की तस्वीर मेन तस्वीर की तरह थी, वहीं राज बब्बर की तस्वीर पोस्टर के कोने में थी। इस बात की शिकायत राज बब्बर ने बीआर चोपड़ा से की थी।
अर्चना पूरन सिंह की डेब्यू फिल्म
बीआर चोपड़ा की इसी फिल्म से एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं, सलमा आगा की भी ये डेब्यू फिल्म थी।
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो रेटिंग 6.8 है। वहीं, इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved