जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

बेहद असरदार माने जाते हैं कुबेर देव के ये 3 मंत्र, कंगाल से बना देते हैं मालामाल!

नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में जिस तरह माता लक्ष्मी (mata lakshmi) को धन की देवी माना जाता है, ठीक उसी तरह कुबेर देव (Kuber Dev) को धन का राजा माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कुबेर देवता की सच्चे मन और श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने पर मनष्य को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. भोपाल निवासी ज्योतिष, हैं कि यह मंत्र इतने प्रभावशाली हैं कि इनका नियमित रूप से जाप करने से मनुष्य (Human) को किसी भी तरह की आर्थिक या धन संबंधित परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.

आइए जानते हैं वे तीन मंत्र कौन से हैं जो आपको मालामाल (Measures to Become Rich) बना देंगे.
1. पहला मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
भगवान कुबेर (Lord Kuber) का अमोघ मंत्र- ऊपर जो मंत्र लिखा है वह भगवान कुबेर का सबसे प्रिय मंत्र है. कहते हैं 35 अक्षरों वाला इस मंत्र का जाप लगातार तीन महीने तक करने से मनुष्य को किसी भी तरह के धन-धान्य की कमी नहीं होती.

इस तरह करें मंत्र का जाप
इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जाप करते समय आपका मुख दक्षिण दिशा में हो.


2. दूसरा मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
अष्ट लक्ष्मी कुबेर मंत्र- दूसरा मंत्र माता लक्ष्मी और कुबेर देवता का माना जाता है. कहते हैं जिस व्यक्ति को जीवन में ऐश्वर्य, पद, प्रतिष्ठा, सौभाग्य की प्राप्ति की अभिलाषा है वह इस मंत्र को सच्चे श्रद्धा भाव के साथ नियमित रूप से करें. विशेष लाभ पाने के लिए इस मंत्र की साधना शुक्रवार की रात को करनी चाहिए.

3. तीसरा मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥
धन प्राप्ति के लिए कुबेर मंत्र- धन प्राप्ति के कुबेर मंत्र से व्यक्ति को हर तरह के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. जो व्यक्ति इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करता है उसे अपने जीवन काल में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

इंदौर में अटका 100 से ज्यादा ओला स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन

Mon May 9 , 2022
– कंपनी ने बिल बेंगलुरु का और टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन भोपाल का जारी किया, इंदौर आरटीओ ने बिल भी भोपाल का मांगा – वाहन खरीदने वाले हो रहे परेशान, सुधार के बाद कुछ गाडिय़ों का हुआ रजिस्ट्रेशन इंदौर। ओला द्वारा कुछ समय पहले लांच किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवेदक परेशान हैं। […]