मनोरंजन

इस माह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

इस माह यानि अगस्त के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से कुछ फिल्में बड़े प्रोड्क्शन हाउस की हैं और कुछ मीडियम बजट की फिल्में है. अनलॉक 3 में भी थिएटर्स को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. जिस वजह से इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.

अगस्त में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में
म्यूजिकल ड्रामा बंदिश बैंडिट्स 4 अगस्त को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही हैं. इस म्यूजिकल ड्रामा में एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

परीक्षा
डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म परीक्षा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म एजुकेशन सिस्टम की खामियों को दिखाती है. फिल्म को जी5 पर 6 अगस्त को स्ट्रीम किया जा रहा है.

द करगिल गर्ल गुंजन सक्सेना
जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म गुंजन सक्सेना 12 अगस्त को नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. फिल्म में पकंज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

अभय 2
कुणाल खेमू की 31 जुलाई को फिल्म लूटकेस रिलीज हुई है. इस फिल्म को फैंस से बहुत अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. वहीं 14 अगस्त को कुणाल खेमू की वेब सीरीज अभय 2 भी रिलीज हो रही है. इस सीरीज से फैंस को काफी उम्मीदें है.

आश्रम
बॉबी देओल फिल्म आश्रम से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 28 अगस्त को एमएक्सप्लेयर पर स्ट्रीम होगी.

Share:

Next Post

भारत में टिक-टॉक फिर शुरू करने के लिए कंपनी की नयी कोशिश

Tue Aug 4 , 2020
लंदन में इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर बना सकती है बाइटडांस नई दिल्ली। चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक को लेकर जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक, वह अमेरिका के बाहर इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर पर फोकस कर रही है। भारत में बैन किए जाने के बाद ट्रंप उसे अमेरिका में बैन करने की धमकी दे रहे हैं। ट्रंप […]