टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Flipkart और Amazon की दुनिया हिलाने आईं ये धांसू वेबसाइट्स! आधे से भी कम दाम में कर रहे हैं बिक्री


नई दिल्ली: आज के समय में हमारे ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं, फिर वो चाहे बैंकिंग हो या फिर शॉपिंग. लोग ऑनलाइन शॉपिंग को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें घर बैठे कम दाम में अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं. अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart), देश की प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में गिनी जाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी शॉपिंग साइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑफर्स और डिस्काउंट्स के मामले में फ्लिपकार्ट और अमेजन को भी मात दे दी है.

Flipkart और Amazon से भी सस्ता समान बेचती हैं ये साइट्स
फ्लिपकार्ट और अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में इसलिए इतने लोकप्रिय हैं क्योंकि ये अपने यूजर्स को समय-समय पर इतने कमाल के ऑफर्स और डिस्काउंट्स देते हैं, जिनसे हर प्रोडक्ट की कीमत आधी या उससे भी कम हो जाती है. साथ ही, ये प्रोडक्ट्स अच्छी क्वॉलिटी के होते हैं और आपको घर बैठे मिल जाते. ‘मीशो’ (Meesho) और जेम (GeM), दो ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो अमेजन और फ्लिपकार्ट से सस्ता समान बेचती हैं और समान की क्वॉलिटी में भी कोई कमी नहीं करती हैं.


Meesho से खरीदें कपड़े
मीशो एक ऐसी अनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है, जो हाल ही में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है. अपने किफायती ऑफर्स की वजह से यूजर्स इस वेबसाइट की ओर लगातार आकर्षित हो रहे हैं. आपको बता दें, कि मार्केट से जो कपड़े आप 500 से 600 रुपये में खरीदते हैं, उन्हें मीशो से केवल 100-200 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये वेबसाइट सस्ता सामान तो बेचती ही है, साथ ही, यहां फ्री डिलीवेरी को ऑप्शन भी दिया जाता है.

GeM भी है एक सस्ता ऑप्शन
GeM, यानी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस एक सरकारी मार्केटप्लेस है जहां आपको आपकी पसंद और जरूरत का हर सामान मिल जाएगा और वो भी बेहद सस्ते में. जेम पर मिलने वाले सामान की कीमत मार्केट प्राइस से बहुत कम होती है. ये एक पुरानी वेबसाइट है लेकिन इसके बारे में ज्यादा लोग जानते नहीं हैं. इस सरकारी वेबसाइट से शॉपिंग करके आप अपने लाखों रुपये बचा सकते हैं.

Share:

Next Post

BSF हेडक्वार्टर में अंधाधुंध फायरिंग, ‘कटप्पा’ ने 4 साथियों की ली जान, फिर खुद को भी मार ली गोली

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के अमृतसर शहर में दुखद घटना सामने आई है, जहां बीएसएफ (BSF) के खासा हेडक्वार्टर में सुबह के वक्त मैस में बैठे बीएसएफ के जवानों पर एक अन्य बीएसएफ जवान कटप्पा ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस पूरी घटना में 10 […]