• img-fluid

    बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप को लूटने आए थे, दुकानदार ने घुमाया ऐसा डंडा की पूंछ दबा के भागे

  • August 14, 2024

    मुंबई। मुंबई से एक हैरान कर देने वाले वारदात सामने आ रही है। आज सुबह 11 बजे के करीबन दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश की। गनीमत रही कि दुकानदार ने साहस दिखाया और महज एक डंडे से उन बंदूकधारी बदमाशों को अपनी दुकान से खदेड़ दिया। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

    मामला मुंबई से सटे ठाणे की दर्शन ज्वैलर्स दुकान है। यहां बंदूक की नोक पर कुछ बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, आज सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास मुंबई से सटे ठाणे के कपूर बावड़ी पुलिस स्टेशन की हद में दर्शन ज्वैलर्स में बंदूक की नोक पर लूटपाट करने की कोशिश की गई। सीसीटीवी में दिख रहा कि 4 आरोपी दुकान पर आए और दुकानदार को बंदूक दिखाकर पैसे, सामान वगैरह मांगने लगे, जिसके बाद दुकानदार ने एक डंडा निकाला और उन्हें दौड़ा लिया, जिससे उन सभी को भागना पड़ा।


    सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरह से चारों आरोपी बंदूक दिखाकर दुकान के मालिक को डराने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि बंदूक अचानक लॉक हो गई। इसके बाद मौके का सही फायदा उठाकर दुकानदार ने दुकान में पड़े हुए डंडे को उठाया और उन चोरों के पीछे दौड़ा। जिस दौरान वे भाग रहे थे आसपास के लोगों ने एक शख्स को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। डीसीपी जोन अमर सिंह जाधव ने मामले में कहा कि फिलहाल पुलिस ने दुकान के मालिक सुरेश जैन का बयान दर्ज कर लिया है।

    Share:

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 23 अगस्त को

    Wed Aug 14 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत पर (On Interim Bail) सुप्रीम कोर्ट में (In Supreme Court) अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी (Next Hearing on August 23) । सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 23 अगस्त तक जवाब मांगा है और उन्हें अंतरिम जमानत देने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved