img-fluid

अजय देवगन की जिस फिल्म से भिड़ेंगे Bobby Deol, उसमें इस एक्ट्रेस की एंट्री

June 22, 2025

डेस्क: अजय देवगन (Ajay Devgan) की वापसी का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. यूं तो उनकी इस साल दो बड़ी फिल्में आ चुकी हैं. जहां ‘आजाद’ फ्लॉप रही थी, तो वहीं दूसरी फिल्म Raid 2 सिर्फ 5 दिनों में हिट हो गई. 25 जुलाई को उनकी SON OF SARDAAR 2 आ रही है, जिसके तीन धांसू पोस्टर्स सामने आ गए हैं. पंजाबी लुक में अजय देवगन धांसू दिखाई दिए हैं. इस बार फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की जगह, मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) दिखाई देने वाली है. अब खबर है कि देव आनंद (Dev Anad) की हीरोइन की अजय देवगन की पिक्चर में एंट्री हो गई है.

यूं तो जब अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ आ रही है. उसी वक्त बॉबी देओल (Bobby Deol) की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ और विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ लाने की प्लानिंग चल रही है. देखना होगा कि इस क्लैश में कौन बाजी जीतता है, फिलहाल जानिए देव आनंद की किस हीरोइन की अजय देवगन की फिल्म में एंट्री हुई?


अजय देवगन की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. मृणाल ठाकुर के अलावा फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी दिखने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. अब उनकी सन ‘ऑफ सरदार 2’ में एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं. पहली बार दोनों स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. हालांकि, यह नीरू बाजवा की पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है. वो साल 1998 में देव आनंद की Main Solah Baras Ki में नजर आईं थीं.

44 साल की एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एंट्री से फैन्स बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म “जट्ट एंड जूलियट 3” है. जिसने दुनियाभर से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस पिक्चर को काफी प्यार मिला था. यूं तो मेकर्स ने अबतक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. लेकिन अगर नीरू बाजवा पत्नी बन रही हैं, तो फिर मृणाल ठाकुर किस किरदार में होंगी, फैन्स जानने के लिए एक्साइटेड हैं.

Share:

  • लड़की को दूसरी जाति में शादी करना पड़ा भारी, घर के 40 लोगों को मुंडवाना पड़ा सिर

    Sun Jun 22 , 2025
    रायगढ़: भारत (India) में आज भी अंतरजातीय विवाह (Inter-caste Marriages) को मान्यता नहीं दी जाती है. ऐसी शादियों के कारण लड़के-लड़कियों (Boys and Girls) के परिवारों (Families) को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही अंतरजातीय विवाह का एक मामला ओडिशा (Odisha) से सामने आया है, जहां एक लड़की ने दूसरे गांव के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved