img-fluid

BSNL का ये नया प्‍लान आपके लिए है बहुत फायदेमंद, 109 रुपये में 75 दिन की वैलिडिटी के साथ डबल डेटा

February 10, 2021

नई दिल्‍ली । BSNL ने अपने 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है और अब इसमें पहले से ज्यादा डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है. कंपनी के 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को Mitharam Plus प्लान के नाम से भी जाना जाता है. इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, डबल डेटा ऑफर 31 मार्च, 2021 तक वैलिड रहेगा. इसके बाद 1 अप्रैल से इस प्लान को बंद कर दिया जाएगा. आपको बता दें ये प्लान एक्सटेंशन रिचार्ज पैक है जो 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 109 रुपये वाले प्लान के लिए डबल डेटा ऑफर केरल सर्किल में पहले से ही लाइव है और ये प्लान केवल इसी सर्किल में उपलब्ध है. BSNL के 109 रुपये वाले प्लान में डेटा के साथ कॉलिंग के फायदे भी दिए जाते हैं. ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतर है, जो अपना BSNL का नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं.



इस प्लान में लॉन्च के वक्त 5GB डेटा दिया जाता था, हालांकि, अब इसमें टोटल 10GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इतना डेटा डबल डेटा ऑफर के तहत दिया जा रहा है. ग्राहक ध्यान रखें डबल डेटा ऑफर का फायदा उठाने के लिए उन्हें 31 मार्च से पहले रिचार्ज कराना होगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स (MTNL शामिल) दिए जाते हैं. इसमें ऑन-नेट और ऑफ-नेट दोनों ही शामिल हैं.

आपको बता दें इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिन की है. लेकिन, डेटा और कॉलिंग का फायदा केवल 20 दिन की वैलिडिटी के दौरान ही मिलेगा. लॉन्च के वक्त इस प्लान में 5GB डेटा, 250 डेली कॉलिंग मिनट और 90 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. वहीं, 250 मिनट की लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को भुगतान भी करना होता था.

Share:

  • तिब्बत सीमा पर ब्रिज ढहा, तीन मजदूरों की मौत, 9 लापता

    Wed Feb 10 , 2021
    नई दिल्ली । चीनी कब्जे वाली तिब्बत सीमा तक पहुंच आसान बनाने के लिए बनाया जा रहा ब्रिज अचानक ढह गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है और 9 श्रमिक लापता हैं। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के दो दिन बाद ही तिब्बत सीमा के करीब बीआरओ के इस निर्माणाधीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved