
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की पैसेंजर व्हीकल कंपनी में सोमवार को तब घमासान मचता हुआ दिखाई दिया जब, कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. खास बात तो ये है कि डिमर्जर के बाद टाटा ग्रुप की व्हीकल कंपनी में ये सबसे बड़ी गिरावट है. जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में 10,476 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. जानकारों की मानें तो कंपनी की लग्जरी कार कंपनी में हुए साइबर हमले की वजह से एबिट मार्जिन में कमी का अनुमान लगाया गया है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
टाटा मोटर्स पैसेंसर व्हीकल कंपनी के शेयरों में सोमवार को 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 7.26 फीसदी की गिरावट के साथ 363.15 रुपए पर आ गया है. जोकि अपने 52 हफ्तों के लोअर लेवल से 8.30 फीसदी ज्यादा है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में इसी तरह की गिरावट देखने को मिली तो कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के लोअर लेवल के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा. जानकारों की मानें तो टाटा मोटर्स के डिमर्जर के बाद टीएमपीवी के शेयरों में ये सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
हाल ही में टीएमपीवी की ओर से अपने तिमाही नतीजे जारी किए गए हैं. जिसमें जानकारी दी गई है कि कंपनी की लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले से परफॉर्मेंस पर काफी असर देखने को मिला है. यही कारण है कि कंपनी ने अपनी लग्जरी आर्म के एबिट मार्जिन को कम कर दिया है. जानकारी के अनुसार जगुआर लैंड रोवर का एबिट मार्जिन के अनुमान को 5 से 7 फीसदी से कम कर 0 से 2 फीसदी कर दिया गया है.
कंपनी के शेयर में आई गिरावट की वजह से वैल्यूएशन के मोर्चे पर भी बड़ा झटका लगा है. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कंपनी की वैल्यूएशन 1,44,200.10 करोड़ रुपए था, जो सोमवार को कारोबारी सत्र के एक मिनट बीत जाने के बाद 1,33,723.86 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन को एक ही मिनट में 10,476.24 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved