जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस बार भड़ली नवमी पर बन रहा विशेष महायोग, जानें किस मुहूर्त में शुभ कार्य करना होगा सही

नई दिल्‍ली। हिंदू पंचांग (Hindu calendar) के मुताबिक़ भड़ली नवमी का दिन अति महत्वपूर्ण होता है क्‍योंकि अक्षय तृतीया की तरह भड़ली नवमी भी शादी-विवाह(wedding marriage), मुंडन, अन्य कोई मांगलिक कार्य(demanding work), शुभ कार्य या नए काम करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन जिनके शादी –विवाह का मुहूर्त (Vivah Muhurat) न बन रहा हो, वे भड़ली नवमी के दिन बिना किसी विचार के शादी कर सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कोई भी नया या मांगलिक कार्य (demanding work) किया जा सकता है. कुछ स्थानों पर भड़ली नवमी (Bhadli Navami ) को भडल्‍या नवमी के नाम से भी जाना जाता है.

भड़ली नवमी 2022 कब है? (Bhadli Navami 2022)
हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भड़ली नवमी होती है. कुछ स्थानों पर इसे भडल्‍या नवमी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल भड़ली नवमी 8 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को है.


भड़ली नवमी 2022 विवाह मुहूर्त (Bhadli Navami Vivah Muhurat 2022)
भड़ली नवमी के दिन शादी –विवाह, मुंडन करने से लेकर कोई भी शुभ कार्य करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. इस साल भड़ली नवमी के दिन कई शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. इस लिए यह दिन और भी खास हो गया है. पंचांग के अनुसार, इस दिन सभी शुभ कामों के लिए शाम साढ़े 6 बजे तक ही शुभ मुहूर्त रहेगा. ऐसे में लोगों को सारे शुभ कार्य इस समय तक शुरू कर देना चाहिए. इसके बाद 4 माह तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकेगा.

भड़ली नवमी 2022 तिथि (Bhadli Navami 2022 Tithi)
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का प्रारंभ: 07 जुलाई दिन गुरुवार को शाम 07 बजकर 28 मिनट से
आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि का समापन: 08 जुलाई शुक्रवार को शाम 06 बजकर 25 मिनट तक
उदया तिथि के आधार पर भड़ली नवमी का व्रत: 08 जुलाई शुक्रवार को रखा जाएगा.

भड़ली नवमी पर बना विशिष्ट शुभ योग तिथि (Bhadli Navami 2022 Shubh Yog)
पंचांग के अनुसार, भड़ली नवमी 8 जुलाई को शिव, सिद्ध और रवि योग का निर्माण हो रहा है. ये सभी योग बेहद शुभ माने गए हैं. मान्यता है कि इस योग में किया गया कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि बेहद शुभ फल देते हैं. इन योगों को घर-गाड़ी या अन्य कोई नई चीज खरीदने के लिए बहुत शुभ माना गया है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच या पुष्टि का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपानाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

पीएसआई भर्ती घोटाले में कर्नाटक एडीजीपी अमृत पॉल को सीआईडी ने गिरफ्तार किया

Mon Jul 4 , 2022
बेंगलुरु । पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले (PSI Recruitment Scam) की जांच कर रही (Investigating) कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) की सीआईडी (CID) ने सोमवार को एडीजीपी अमृत पॉल (ADGP Amrit Paul) को गिरफ्तार किया (Arrested) । राज्य में एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी की पहली गिरफ्तारी ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है और […]