• img-fluid

    घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं कोल्ड कॉफी, कैफे वाला स्वाद भी पड़ जाएगा फीका

  • September 17, 2024

    नई दिल्‍ली । मौसम चाहें कोई भी हो चिल्ड कोल्ड कॉफी (Chilled Cold Coffee) का स्वाद हर टाइम अच्छा लगता है। इसे पीते ही मन फ्रेश (Mind Fresh) हो जाता है। वैसे तो लोग इसे बाजार में जाकर पीते हैं, लेकिन हर बार कैफे में जाकर पीना जेब पर बहुत भारी पड़ सकता है। हालांकि, घर पर बनी कॉफी का स्वाद कैफे जैसा नहीं होता फिर चाहें इसे बनाने के लिए रेस्तरां वाले इनग्रेडिएंट्स (Ingredients) का इस्तेमाल ही क्यों न हुआ हो। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। आइए, जानते हैं परफेक्ट कोल्ड कॉपी बनाने की टिप्स-

    कैसे बनाएं परफेक्ट कोल्ड कॉफी
    1) दूध में जमाएं हल्की बर्फ
    कोल्ड कॉफी बनाने के लिए फूल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें। इसे यूज करने से पहले इसको फ्रीजर में रखें और इसमें हल्की बर्फ जमने दें। बर्फ जमने के बाद इसका इस्तेंमाल कॉफी बनाने के लिए करें।


    2) कॉफी को करें बीट
    कोल्ड कॉफी को टेस्टी बनाने के लिए कॉफी को बीट करें। इसे बीट करने के लिए एक ग्लास में या फिर शेकर में कॉफी पाउडर डालें। फिर स्वाद के मुताबिक चीनी और थोड़ा पानी मिलाएं। अब इसे अच्छे से मिक्स करें, जब तक झाग न बन जाए।

    3) दूध को करें ब्लेंड
    जिस दूध को फ्रीज में रखा है उसे ब्लेंडर में डालें और फिर मिल्क क्रीम के साथ इसे मिक्स करें। फिर इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड करें।

    4) इस ट्रिक से मिलेगा कैफे वाला टेस्ट
    अगर आपको रेस्त्रां या कैफे वाली कॉफी का स्वाद और थिकने अच्छी लगती है तो आईसक्रीम का इस्तेमाल करें। जब आप दूध को ब्लेंड करें को इसी के साथ आईस्क्रीम भी मिला दें। इससे कॉफी को बाजार जैसी थिकनेस मिलेगी।

    5) कॉफी और दूध को करें मिक्स
    कॉफी और दूध को सबसे एंड में मिक्स करें। इसे सिर्फ एक ही बार ब्लेंड करें ताकी झाग जो बने हैं वह बने रहें। ग्लास में डालने से पहले चॉकलेट सिरप से इसे सजाएं और फिर सर्व करें।

    Share:

    यूपी : मंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, बताया देश का नंबर वन आतंकवादी

    Tue Sep 17 , 2024
    लखनऊ । केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Union Minister Ravneet Singh Bittu) के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) में मंत्री रघुराज सिंह (Minister Raghuraj Singh) ने विवादित बयान (statements) देते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आतंकवादी बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved