देश

मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, NIA को मिला धमकी भरा मेल

मुंबई। मुंबई में आतंकी हमला होने वाला है, ऐसा एक धमकी भरा एक ईमेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) को मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की ईमेल आईडी पर ये मेल आया, जिसके बाद देश के अलग अलग शहरों को अलर्ट किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी है।


ईमेल करने वाले ने ख़ुद को तालिबानी बताया और दावा किया कि तालिबान संघटन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी (Taliban leader Sirajuddin Haqqani) के आदेश कर यह होने वाला है। इस ईमेल के बाद दूसरी एजेंसियों के साथ साथ मुंबई पुलिस भी जांच में जुटी है, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से मुंबई पुलिस को दिए गए इनपुट के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। मुंबई पुलिस ने तमाम सार्वजनिक स्थानों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर जांच के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Share:

Next Post

घर में लाना चाहते हैं शालिग्राम तो याद रखें ये नियम, वरना बरकत की बजाय हो जाएंगे बर्बाद

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली(New Delhi) । अयोध्या (Ayodhya) में रामलाल की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से शालिग्राम (Shaligram) की खास शिलाएं (Stone) मंगवाई गई हैं. सनातन धर्म में शालिग्राम पत्थर को साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है और प्रभु राम विष्णु जी (lord ram vishnu) के ही सातवें अवतार माने जाते हैं. शालिग्राम को […]