img-fluid

पाकिस्तानी हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत, PAK सेना ने पक्तिका में आसमान से बरसाए बम

October 18, 2025

काबुल. पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच सीमा पर तनाव दिख रहा है. दोनों देशों के बीच शुक्रवार को 48 घंटे के युद्धविराम (Ceasefire) को आपसी सहमति से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. पर इसके चंद घंटों बाद ही तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया. पाकिस्तान ने डूरंड लाइन से सटे पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए. वहीं इन हमलों में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की भी मौत हो गई है.

अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्‍तान के हमले में अपने तीन क्रिकेटरों की मौत पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है. यह दुखद घटना पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में हुई, जहां पाकिस्‍तानी बलों के हमले में अफगान क्रिकेटर कबीर, सिबगातुल्‍ला और हारून सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्‍य घायल हुए हैं.


जानकारी के मुताबिक ये खिलाड़ी पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे. घर लौटने के बाद उरगुन जिले में एक सभा के दौरान उन पर हमला हुआ.

ACB ने इसे अफगानिस्‍तान के खेल जगत और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. बोर्ड ने शहीदों के परिवारों और पक्तिका के लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई है.

इस दर्दनाक घटना के बाद अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज, जिसमें पाकिस्‍तान भी शामिल था, उस सीरीज से हटने का फैसला किया है. यह सीरीज नवंबर के आखिर में खेली जानी थी.

बोर्ड ने बयान में कहा, “अल्‍लाह (SWT) शहीदों को जन्‍नत में ऊंचा दर्जा दे, घायलों को जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदान करे और परिवारों को इस कठिन समय में सब्र और ताकत दे.”

Share:

  • अहमदाबाद में सड़क चौड़ीकरण के लिए टूटेगी 400 साल पुरानी मस्जिद, SC से नहीं मिली राहत...

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक सड़क चौड़ीकरण परियोजना (Road widening project.) के तहत 400 साल पुरानी मांचा मस्जिद (Mancha Mosque) के आंशिक तोड़फोड़ के खिलाफ दायर याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि नगर निगम जनहित में काम कर रहा है और इस परियोजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved