बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान फिसलने से तीन जवान शहीद

कुपवाड़ा (Kupwara) । जम्मू-कश्मीर (K&K) के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (Line of control) पर गश्त के दौरान खाई में गिरने से जूनियर कमीशंड अधिकारी (JSO) सहित तीन जवान शहीद हो गए।

बुधवार को यह जानकारी देते हुए श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ (JSO) और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।



बताया जा रहा है कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में रोजाना की तरह गश्त पर थे। इस बीच अचानक जवानों का पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गए। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि नियमित गश्त के दौरान यह वाकया हुआ। एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं। एजेंसी

Share:

Next Post

यात्रियों को छोड़कर उड़ान भरने के मामले में DGCA ने रिपोर्ट तलब की, गो फर्स्ट ने माफी मांगी

Wed Jan 11 , 2023
नई दिल्ली। विमानन क्षेत्र की नियामक संस्था डीजीसीए ने गोफर्स्ट एयरलाइंस से 50 से अधिक यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ान भरने के मामले में रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि एयरलाइन की उड़ान 9 जनवरी को बैंगलोर हवाई अड्डे पर 50 से अधिक यात्रियों को सवार करना भूल गई थी। 55 में […]