आचंलिक

कई दिग्गजों के टिकिट कटे, नए चेहरों को दिया मौका, भाजपा ने जारी की पार्षद उम्मीदवारों की सूची

गंजबासौदा। नगरपालिका चुनाव में कई दिनों से चल रहे मंथन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई। इस बार भाजपा पार्षद पद के लिए कई दिग्गज नेता मैदान में थे, लेकिन कई नेताओं का टिकिट कट गया है। संगठन ने कुछ नए लोगों को मौका दिया है। संभावित उम्मीदवारों में से दस लोगों के टिकिट काटे गए हैं। निकाय चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची देर शाम भाजपा द्वारा घोषित कर दी गई। इस सूची के साथ ही कई लोग जो चुनाव लडऩे का मन बना रहे थे, उनके अरमानों पर भी विराम लग गया। एक दिन पहले दादूजी प्लाजा में पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी की एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 145 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन देर शाम जारी हुई इस सूची में नए चेहरे जिन्हें राजनीति का अनुभव भी नहीं है। उन्हें भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।


पार्टी के इस निर्णय का सही साबित करने के लिए बूथ स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं के हाथ में बागडोर थमाई जाएगी ताकि निकाय चुनाव में एक बार फिर से भाजपा अपना परचम लहरा सके। वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमति रजनी अनिल रैकवार, वार्ड क्रमांक 2 से दीपक शर्मा, वार्ड क्रमांक 3 से दीपक चौरसिया, वार्ड क्रमांक 4 से हेमंती अहिरवार, वार्ड क्रमांक 5 से संतोष अवतार शर्मा, वार्ड क्रमांक 6 से मनीष विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 7 सुनील साहू, वार्ड क्रमांक 8 श्रीमति विजेता जसवंत सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक 9 श्रीमति भारती सरदार अहिरवार, वार्ड क्रमांक 10 मनोज अहिरवार, वार्ड क्रमांक 11 श्रीमति शशि अनिल यादव, वार्ड क्रमांक 12 तपन गोसर, वार्ड क्रमांक 13 श्रीमति सरोज रामबाबू रघुवंशी, वार्ड क्रमांक 14 संतोषी जितेन्द्र मीणा, वार्ड क्रमाक 15 श्रीमति शिवानी धर्मेन्द्र कुशवाह, वार्ड क्रमांक 16 रिचा संजय भावसार, वार्ड क्रमांक 17 श्रीमति ज्योति पिंकू शर्मा, वार्ड क्रमांक 18 श्रीमति नीलू चन्द्रशेखर चौबे, वार्ड क्रमांक 19 रितुज एलिया, वार्ड क्रमांक 20 मूलचंद्र अहिरवार, वार्ड क्रमांक 21 नारायण सोनी, वार्ड क्रमांक 22 चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 23 डॉ. केके तिवारी, वार्ड क्रमांक 24 श्रीमति अंशलेखा रोहित भावसार को भाजपा ने पार्षद पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा की है।

Share:

Next Post

पार्षद पति कमल शर्मा कांग्रेस में शामिल

Sat Jun 18 , 2022
वार्ड नंबर 22 से मिल सकता है टिकट, 77 नामांकन जमा हुए नागदा। भाजपा द्वारा टिकट वितरण में की गई मनमानी का खामियाजा भुगतना पड़ा। टिकट वितरण से भाजपा के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। कईयों ने निर्दलीय फार्म भरा है, वहीं वार्ड नंबर 22 से भाजपा से पार्षद रह चुकी विनिता शर्मा के […]