बड़ी खबर राजनीति

कांग्रेस की हार पर TMC का तंज, पूछा- जो पार्टी सम्मान नहीं बचा पाई, वह 2024 में कैसे लड़ेगी?

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार सबसे बुरा रहा है। इससे कांग्रेस के सामने एक नई चुनौती पेश आ गई है। अब भाजपा विरोधी दलों ने भी कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। गुरुवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की क्षमताओं पर सवाल खड़े किए।

टीएमसी का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही देश में भाजपा के खिलाफ एकमात्र चेहरा हैं। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि गुजरात चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को खुद की आलोचना करने की आवश्यकता है। गुजरात में वह (कांग्रेस) लड़ाई में ही नहीं दिखी। जबकि कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में जीत दर्ज कर खुद को साबित करने का मौका था। लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे। कांग्रेस चुनाव में सम्मान भी नहीं बचा पाई।


‘भाजपा का एकमात्र विकल्प टीएमसी’
टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने में समक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि जो गुजरात की लड़ाई में हार गए, वह पार्टी लोकसभा चुनाव कैसे लड़ सकती है। टीएमसी ही देश में भाजपा का विकल्प बन सकती है और चुनाव नतीजों से एक बार फिर इसकी प्रासंगिकता साबित हो गई है।

वहीं, टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि कांग्रेस को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक मजबूत रणनीति बनानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और भारत जोड़ो यात्रा में ही व्यस्त रहे। उधर, टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात में प्रचंड जीत के लिए भाजपा को बधाई दी। बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर सिमट गई है। राज्य के इतिहास में पार्टी का यह सबसे बुरा प्रदर्शन है।

Share:

Next Post

मांगलिया में पेट्रोल मालगाड़ी की शंटिंग के चक्कर में अटके वाहन

Fri Dec 9 , 2022
घंटों खड़े रहे, कई बसें भी फंसी, एबी रोड तक आ गए वाहन इंदौर। कल रात मांगलिया (Mangliya) में एक पेट्रोल वैगन मालगाड़ी (Petrol Wagon Malgadi) को शंटिंग करने के चक्कर में रेलवे क्रासिंग (Railway Crossing) लंबे समय तक बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। गांव के बाहर तक वाहनों की […]