img-fluid

रूठी पत्नी को मनाने दे डाली भाई-भाभी के बेटे की बलि

July 23, 2025

जयपुर। राजस्थान (Rajsthan) के दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रूठ कर चली गई पत्नी को वापस लाने के लिए एक शख्स भाई और भाभी के बच्चे की ही बलि (Sacrifice of sister-in-law’s child) चढ़ा दी। मामला अलवर का बताया जा रहा है जहां रूठी हुई पत्नी को वापस लाने के लिए शख्स ने तांत्रिकल की मदद मागी थी। मामले का पता तब चला जब राजस्थान के खैरथल जिले के मुंडावर क्षेत्र के सराय गांव में स्थित एक खंडहर मकान में तीन दिन पहले पांच साल के बच्चे का शव मिला।


पुलिस पूछताछ में मासूम के सगे चाचा ने कई राज पुलिस के सामने खोले, जिस पर पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने वाले तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी मनोज को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था । मुंडावर थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया की तीन दिन पहले 5 साल के बच्चे लोकेश की हत्या कर शव उसके सगे चाचा ने भूसे के मकान में दबा दिया था । इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था । पुलिस रिमांड पर आरोपी ने हत्या का पूरा राज खोल दिया। पुलिस ने हत्या में सहयोग करने वाले आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने तांत्रिक से किया संपर्क, तांत्रिक ने मांगी बच्चे की बलि
थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज ने पुछताछ बताया कि उसकी पत्नी उससे झगड़ा कर मायके चली गई थी और ससुराल नही आ रही थी। इस पर आरोपी ने तांत्रिक सुनील कुमार से संपर्क साधा। तांत्रिक ने आरोपी की पत्नी को वापस लाने के लिए 12 हजार रुपये , बच्चे की बलि और खून, कलेजी लाने के लिए बोला । इसके लिए आरोपी मनोज ने अपने भतीजे को ही निशाना बनाया। शनिवार की दोपहर को टॉफी दिलाने के बहाने वह बच्चे को खंडर मकान में ले गया और बच्चे की हत्या कर शव भूसे में दबा दिया। साथ ही खून निकालने के लिए इंजेक्शन के कई निशान शरीर पर कर दिए और शव को मकान में दबाकर चला गया।

हत्या के बाद पुलिस को दे रहा था चकमा
पुलिस को शक ना हो इसलिए हत्या के बाद जांच के दौरान भी आरोपी मौके पर मौजूद रहा। हालांकि गहन जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसने खुद भी अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। हत्या के दौरान बच्चे के शरीर से खून निकालने वाली सिरिंज भी जप्त कर ली है।

Share:

  • 'Rapido तुमने भरोसा तोड़ दिया', लड़की के फोन में कैद हुआ भयानक मंजर

    Wed Jul 23 , 2025
    डेस्क: ट्रैफिक जाम (Traffic Jams) से बचने के लिए लोग अक्सर रैपिडो (Rapido) जैसी बाइक टैक्सी (Bike Taxi) सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इन सेवाओं की सेफ्टी (Safety) पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो रैपिडो बाइक राइड के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved