देश

मारा गया CRPF जवानों की हत्या में शामिल टॉप लश्कर कमांडर, आतंकियों के पास मिला गोला-बारूद

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara district) के हंदवाड़ा (Handwara) में कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो लश्कर आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों की हत्या में शामिल टॉप लश्कर कमांडर नसीरउद्दीन लोने मारे गए लोगों में शामिल था।

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी है कि आज बारामूला के क्रेरी में तीन आतंकवादी मारे गए। वे उत्तरी कश्मीर के लश्कर के सबसे बड़े कमांडर सज्जाद हैदर, उनके पाकिस्तानी साथी उस्मान और स्थानीय सहयोगी अनातुल्ला थे।

4 दिनों में हुए तीन ऑपरेशन
डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पिछले 4 दिनों में तीन ऑपरेशनों में, 6 आतंकवादी मारे गए, उनमें से 4 कश्मीर में आतंकवादियों की सूची में शीर्ष दस का हिस्सा थे। ये ऑपरेशन सराहनीय हैं और निश्चित रूप से लोगों के लिए राहत की बात होगी क्योंकि सज्जाद हैदर ने कई युवाओं को कट्टरपंथी बनाया है।

Share:

Next Post

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनने पर दी बधाई, युवा संवाद संबोधन पर कसा तंज

Thu Aug 20 , 2020
भोपाल। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को विधानसभा में नेता प्रतिपक्षा बनाया गया है। कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक औऱ कमलनाथ जी को […]