मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना कॉल में जिस तरह काम धंधों पर असर पड़ा यह किसी से छिपा नहीं है। यहां तक कि फिल्म जगत में ताले लटके नजर आए इस कारण कई लोग बेरोजगार हो गए और अपने काम में परिवर्तन कर करना पड़ा,लेकिन मुंबई में तो कई हाईप्रोफाइल लोगों ने ऐसा धंधा किया कि सुनने और देखने वाले भी चकित रह गए। मुंबई की क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) में जुहू के एक होटल से सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश किया है। जहां से एक पांच सितारा होटल से मुंबई की एक टॉप मॉडल और नामी टीवी अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि हाल ही में अश्लील फिल्मों (Porn Movies) के निर्माण में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार चल रहे उद्योगपति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पकड़ा है उसे समय आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं।
मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि जानीमानी मॉडल काफी समय से मुंबई के बड़े होटल में सेक्स रैकेट चला रही है। जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम तैयार की। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने फर्जी ग्राहक बनकर संपर्क किया इसके बाद मॉडल ने कई फोटो भेजे। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने तीनों को जुहू के एक होटल में मिलने को कहा, गुरुवार रात जैसे ही मॉडल व अभिनेत्री उस होटल के बाहर पहुंचे क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि मॉडल और टीवी अभिनेत्री कोरोना की वजह से जब से लॉकडाउन लगा है तब से काम नहीं मिल रहा था। लॉकडाउन के कारण जो धारावाहिक वो कर रही थीं वो भी बंद है. ऐसे में उन्हें मुंबई में रहने के लिए पैसे की जरूरत थी. यही कारण है कि वह इस धंधे में आ गईं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved