उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

उज्जैन हुआ पानी-पानी, मंदिर-घाट डूबे

  • घटों पर सुरक्षा बल तैनात… श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकी
  • मध्यप्रदेश में भारी बारिश, बिगड़ सकते हैं हालात

शनिवार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार शाम को हुई जोरदार बारिश (rain) से प्रदेश का अधिकांश हिस्सा तरबतर हो गया। सबसे ज्यादा बारिश शाजापुर (Shajapur) में हुई। उज्जैन (Ujjain) और आसपास के इलाकों में हुई बारिश के कारण शिप्रा (shipra) का जल स्तर (water level) अचानक बढ़ गया और मंदिर-घाट (temple-ghat) आदि डूब गए।
उज्जैन (Ujjain) में अब भी बारिश (rain) का क्रम जारी है। यहां आसपास के जिलों में हुई बारिश (rain) के कारण शिप्रा (shipra) का जल स्तर बढऩे से कई घाट और मंदिर (temple) डूब पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। रामघाट (Ramghat) सहित कई घाटों पर सुरक्षा बल तैनात कर श्रद्धालुओं को आने से रोक दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि जोरदार बारिश (rain) के बावजूद प्रदेश के 30 जिले ऐसे हैं, जहां पर बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है, जबकि 13 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है।


प्रदेश में 3 सिस्टम सक्रिय, 8 इंच तक हो सकती है बारिश
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 3 सिस्टम (system) सक्रिय हो गए हैं, जिसके चलते अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश (rain) की संभावना व्यक्त की जा रही है। कुछ हिस्सों में 8 से 9 इंच तक भारी बारिश (rain) हो सकती है। मध्यप्रदेश में जिन जिलों में अलर्ट (alert) जारी किया गया है, उनमें शाजापुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, रायसेन, पचमढ़ी, मंडला, जबलपुर, बैतूल, इंदौर, भोपाल, रीवा शामिल हैं। इन जिलों में तेज बारिश (rain) के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

Share:

Next Post

ट्रेन टिकट बुक करने के साथ याद रखना होगा यह कोड

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली। कही जाने के लिए रेल यात्रा(train journey)  की अगर आप योजना बना रहे हैं और टिकट बुक करना हो तो आपके लिए एक जरूरी काड भी ध्‍यान रखना होगा, क्‍योंकि अब भारतीय रेलवे (Indian railway) ने ट्रेन टिकट बुकिंग में कुछ बदलाव किए हैं। अब ट्रेन टिकट बुक (ticket book) करते समय आपको […]