खेल

टॉप सीड ओपन: सबलेंका ने बनाई दूसरे दौर में जगह, कोंटा बनी उलटफेर का शिकार

लेक्सिंगटन। लेक्सिंगटन में चल रहे टॉप सीड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बेलारूस की आर्यन सबलेंका ने अमेरिका की मैडिसन ब्रेंगल को 6-1 6-7 (5) 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मार्च में कोरोनावायरस महामारी के चलते टेनिस के निलंबित होने के बाद यह अमेरिका में पहला डब्ल्यूटीए टूर टूर्नामेंट है।

फरवरी में दोहा में दो बार की विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्वितोवा को हराने वाली दुनिया की 11 वें नंबर की सबलेंका ने मैच में कुल आठ ऐस मारे और उन्होंने 15 में से 11 ब्रेक प्वाइंट भी बचाए।

एक अन्य मुकाबले में, विश्व की 15वें नंबर की खिलाड़ी जोहाना कोंटा उलटफेर का शिकार हो गईं, और उन्हें चेक गणराज्य की मैरी बुज़कोवा ने 6-4 6-4 से मात दी।

अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स भी कोरोनावायरस महामारी के बाद मंगलवार को कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं। पहले दौर में सेरेना का सामना उनके ही देश की बर्नार्डा पेरा से होगा।

सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और सेरेना की बहन वीनस विलियम्स पहले दौर में दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता विक्टोरिया अजारेंका का सामना करेंगी।

बता दें कि, सिनसिनाटी मास्टर्स अगले हफ्ते से फ्लशिंग मीडोज, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके बाद अमरीकी ओपन ग्रैंड स्लैम भी फ्लशिंग मीडोज में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंटर मिलान यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में

Tue Aug 11 , 2020
कोलोन। मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंटर मिलान ने मंगलवार को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के बाद यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कोलोन, जर्मनी में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोपेनहेगन पर 1-0 से जीत हासिल की। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया […]