खेल

मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंटर मिलान यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में

कोलोन। मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंटर मिलान ने मंगलवार को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के बाद यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कोलोन, जर्मनी में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोपेनहेगन पर 1-0 से जीत हासिल की।

इस मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और एक दूसरे को बढ़त लेने से रोके रखा। हालांकि, अतिरिक्त समय (95वें मिनट) में मैनचेस्टर यूनाइटेड को बॉक्स में एंथोनी मार्शल के फाउल करने के बाद पेनल्टी मिला। जिसे ब्रूनो फर्नांडिस ने गोल में बदलकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

मैनचेस्टर यूनाइटेड 17 अगस्त को सेमीफाइनल में वोल्व्स या सेविला के खिलाफ खेलेगा।

दूसरी ओर, इंटर मिलान ने बेयर लीवरकुसेन पर 2-1 से हराया। इस मुकाबले में इंटर मिलान ने आक्रामक शुरुआत करते की। मैच के 15वें मिनट में निकोलो बरेला ने गोल कर मिलान को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद रोमेलु लुकाकु ने 21 वें मिनट में एक और शानदार गोल कर अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। हालांकि, इसके तीन मिनट बाद ही काई हैवर्टज ने गोल कर बेयर लीवरकुसेन का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया। मैच की समाप्ती पर यही स्कोर रहा और इंटर मिलान ने 2-1 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया,जहां उसका सामना 18 अगस्त को एफसी बासेल या शेखर डोनेट्स्क से होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मैनचेस्टर सिटी ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर सैम मेविस के साथ किया करार

Tue Aug 11 , 2020
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विश्व कप विजेता टीम की सदस्य सैम मेविस के साथ करार किया है। हालांकि करार कितने समय का है,इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। 27 वर्षीय मेविस राष्ट्रीय महिला फ़ुटबॉल लीग संगठन नॉर्थ कैरोलिना कौरेज से क्लब में शामिल हुई हैं। मेविस ने मैनचेस्टर सिटी […]