देश

गुजरात : गिर अभयारण्य में 16 अक्टूबर से शुरू होगी पर्यटकों की आवाजाही

अहमदाबाद । राज्य सरकार ने कोरोना संकट के चलते कई माह से बंद राज्य के कई उद्यान और अभयारण्य को अब खोलने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने की शर्त पर गिर अभयारण्य को 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय किया है। अभयारण्य में 16 अक्टूबर से फिर से पर्यटकों की चहल पहल शुरू हो जायेगी।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने पर सरकार ने कोरोना संबंधी कुछ शर्तों और नियमों के साथ गिर अभयारण्य 16 से फिर शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। नए नियमों के तहत गिर अभयारण्य आने वाले पर्यटकों को शारीरिक दूरी, मास्क और सेनिटाइज़र का उपयोग करना होगा। इससे पूर्व राज्य के दो सफारी पार्क पहली तारीख से शुरू कर दिए गए थे। इस सफारी पार्क के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए अब 16 अक्टूबर से अभयारण्य खोलने का निर्णय लिया गया है।

Share:

Next Post

पॉल मिलग्रोम और रॉबर्ट विलसन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला

Mon Oct 12 , 2020
स्टॉकहोम। आर्थिक विज्ञान में 2020 का नोबेल पुरस्कार पॉल आर मिलग्रॉम और रॉबर्ट बी विल्सन को दिया गया है। इन दोनों ही अर्थशास्त्रियों को ये सम्मान उनके “नीलामी के सिद्धांत और नए नीलामी प्रारूपों के आविष्कारों में सुधार” के लिए दिया गया है। ये पुरस्कार देने वाली समिति ने कहा कि अमेरिकी अर्थशास्त्रियों की नीलामी […]