
मुंबई। जापान की टोयोटा और भारत की किर्लोस्कर के संयुक्त उपक्रम टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अगस्त 2020 में 48.08 फीसदी घटकर 5,555 इकाई रह गई। ज्ञात हो कि गत वर्ष की समान अवधि अगस्त, 2019 में कंपनी ने 10,701 वाहन बेचे थे।
भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने अगस्त 2020 माह के नतीजे जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि हमारी विनिर्माण इकाई कर्नाटक सहित देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण बढ़ने की वजह से अगस्त में काफी प्रभावित हुई। इसका असर मांग और आपूर्ति दोनों के परिदृश्य पर पड़ा है, जिसकी वजह से अगस्त माह में वाहन बिक्री में कमी दर्ज की गई।
नवीन सोनी ने कहा कि हालांकि, अच्छी बात यह रही कि अगस्त में ज्यादातर मॉडलों की मांग बढ़ी। इस दौरान ग्राहकों की पूछताछ और ऑर्डर भी सुधरे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved