आचंलिक

1231 लापरवाहों से ट्रैफिक पुलिस ने वसूले 5.21 लाख रुपए, जारी रहेगा अभियान

  • नो-एंट्री ओवरलोड बगैर दस्तावेज चलते वाहन पकड़े
  • हेलमेट जागरूकता के लिए जल्द चलेगा अभियान : डीएसपी

गुना। जिले में सुदृढ़, सुगम एवं दुर्घटना मुक्त यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कठोरतम कार्यवाही हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। जिसके तहत यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश दीक्षित के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर एवं उनकी यातायात टीम द्वारा शहर में सुदृढ एवं दुर्घटना मुक्त यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु गत् माह सितंबर 2022 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 05 लाख 21 हजार 250 रूपये शमन शुल्क के रूप में बसूल किये गये हैं, जिनमें बिना हेलमेट धारण किये दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध 624 चालान, बिना सीटबेल्ट पहने चार पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध 30 चालान, नो इन्ट्री में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 04 चालान, बिना लायसेंस वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 12 चालान, नो पार्किंग मे पाये गये वाहनों के चालकों के विरुद्ध 14 चालान, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाले वाहनों के 02 चालान, ऑटो में झमता से अधिक स्कूली बच्चों को बिठाने पर 03 चालान बनाए।


शुल्क वसूला गया
ओव्हर लोड वाहन का 01 चालान एवं तेज गति से चलने वाले 42 वाहन चालकों के विरुद्ध इंटरसेप्टर व्हीकल में इनबुल्ट लेजर स्पीड गन के माध्यम से चालानी कार्यवाही कर मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं सहित कुल 1231 चालान किये जाकर कुल 5,21,250/- रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है तथा लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस निलंबन के प्रकरण तैयार किये जाकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भेजे गये हैं । यातायात नियमों का पालन करने कीअपील : इसके अलावा बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, नो पार्किंग मे वाहन खडा न करने एवं यातायात संकेतों का पालन करते हुये वाहन चालन की समझाईश देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने की अपील की गई । जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध गुना पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी इसी प्रकार सतत् जारी रहेगी।

Share:

Next Post

पुलिस लाईन पर हुआ शस्त्र पूजन, डीजीपी शामिल हुए

Wed Oct 5 , 2022
उज्जैन। आज विजयादशमी के पर्व पर जहाँ उल्लास का माहौल है, वहीं सुबह पुलिस लाईन पर परंपरागत पूजन हुआ। आज सुबह भोपाल से प्रदेश के मुखिया डीजीपी उज्जैन पहुंचे और शस्त्रपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। पूजन के बाद बलि के रूप में कद्दू चढ़ाया गया और हर्ष फायर किया गया। शस्त्र पूजन के बाद डीजीपी […]