बड़ी खबर

हिमाचल के ऊना जिले में दर्दनाक हादसा, झुग्गी में भीषण आग लगने से चार प्रवासी बच्चे जिंदा जले

ऊना (Una) । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले (Una district) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की देर रात थाना अम्ब के बणे दी हट्टी में झुग्गी में भीषण आग (Fire) लग गई। आग की चपेट में आने से चार बच्चे जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया है। दर्दनाक हादसे में दो भाई और एक बहन समेत चार बच्चों की मौत (Death) हुई है।

जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के पुलिस थाना अम्ब के बणे दी हट्टी में एक झुग्गी में बुधवार देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार प्रवासी बच्चे जिंदा जल गए। सभी बच्चे झुग्गी में टीवी देख रहे थे। अचानक भड़की आग की सूचना दमकल विभाग को मिली, तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका।


दर्दनाक घटना में नीतू कुमारी (14) पुत्री रमेश दास भोलू कुमार (7) पुत्र रमेश दास, शिवम कुमार (6) पुत्र रमेश दास निवासी निवासी नंदापट्टी बेनीपुर डाकघर अंटार थाना बेहरा जिला दरभंगा बिहार और सोनू कुमार (17) पुत्र काली दास निवासी पौड़ी डाकराम जिला दरभंगा बिहार की मौके पर जलने से मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। डीएसपी अम्ब डॉ वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

हिमाचल में अडानी के ठिकानों पर छापे

Thu Feb 9 , 2023
सोलन।  अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर जहां संसद से सडक़ तक संग्राम मचा हुआ है, वहीं देर रात हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) के सोलन में एक्साइज विभाग (Excise Department) ने अडानी ग्रुप की कंपनी विलमर लिमिटेड (Wilmar Limited) पर छापा मारा। छापे ( Raids) की कार्रवाई सुबह तक जारी थी। विलमर लिमिटेड के […]