देश

हिमाचल में अडानी के ठिकानों पर छापे

सोलन।  अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर जहां संसद से सडक़ तक संग्राम मचा हुआ है, वहीं देर रात हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) के सोलन में एक्साइज विभाग (Excise Department) ने अडानी ग्रुप की कंपनी विलमर लिमिटेड (Wilmar Limited) पर छापा मारा। छापे ( Raids) की कार्रवाई सुबह तक जारी थी।


विलमर लिमिटेड के खिलाफ कर चोरी के मामले में एक्साइज विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत के आधार पर कल रात को छापामार कार्रवाई शुरू कर दी थी, जो सुबह तक जारी रही। छापेमारी के दौरान विभाग को क्या मिला है,इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप सुर्खियों में बना हुआ है। ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयरों में लगातार हो रही गिरावट के चलते गौतम अडानी अमीरों की सूची में जो तीसरे नंबर पर थे, वे अब 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Share:

Next Post

500 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने से महज इतनी दूर 'पठान', साउथ की फिल्मों का ऐसा रहा हाल

Thu Feb 9 , 2023
मुंबई। साल के दूसरे महीने में अभी तक कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर पहले से लगी फिल्में ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं। जहां बॉलीवुड की ‘पठान’ देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं पिछले 29 दिन से सिनेमाघरों में […]