विदेश

कंगाली से जूझ रहे पाक में दर्दनाक हादसा, ट्रक-बस की भिड़ंत में 17 लोगों की चली गई जान

पेशावर (Peshawar)। पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को एक ट्रक से एक बस की आमने -सामने की भिड़ंत हो जाने से कम से कम 17 व्यक्तियों की मौत हेा गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा पेशावर (Peshawar) के दक्षिण-पश्चिम में करीब 40 किलोमीर दूर सिंधु राजमार्ग पर कोहट के समीप हुआ।


पुलिस के अनुसार इस हादसे (accidents) में एक व्यक्ति घायल हुआ है तथा उसे एवं मृतकों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ।

गवर्नर हाजी गुलाम अली और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। कुछ दिनों पहले ही पेशावर की एक मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक ये ब्लास्ट एक आत्मघाती हमले में किया गया था।

Share:

Next Post

MP: गरीबों के निवाले में मिलावट का खेल, गेहूं में मिलाई जा रही बालू, मैनेजर समेत 6 पर एफआईआर

Fri Feb 3 , 2023
सतना (Satna) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए साइलो बैग में रेत और मिट्टी मिलाने का खेल चल रहा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वीडियो जब अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप (stirring) […]