विदेश

मेक्सिको में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 18 लोगों की मौत

मैक्सिको। पश्चिमी मेक्सिको में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में अभी तक 18 लोगों के मारे जाने और 33 अन्य के घायल होने की खबर सामने आई है। बता दें, यह बस गुआयाबिटोस जा रही थी। इस बात की जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को दी।

नागरिक सुरक्षा अधिकारी पेड्रो नुनेज ने बताया कि बस पास के राज्य जलिस्को में गुआडालाजारा से 220 किलोमीटर की यात्रा कर रही थी। पर्यटकों को ले जा रही बस अचानक से सड़क से उतर गई और खाई में जा गिरी। जिस वक्त ये बस हादसे का शिकार बनी उस वक्त ये नायरिट में गुआयाबिटोस के समुंदर के किनारे रिजॉर्ट क्षेत्र में जा रही थी।


नुनेज ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त पर्यटक बस में सवार सभी यात्री मैक्सिकन नागरिक थे। हालांकि, फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभियोजक के कार्यालय ने ट्विटर पर कहा कि आपातकालीन कर्मचारी दुर्घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है।

वहीं, घायलों को फौरन अस्पताल भेजने के लिए संघीय और प्रांतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, बस हादसे में 11 महिलाओं और 7 पुरुषों की मौत हुई है। वहीं, हादसे में गंभीर घायल कम से कम 11 नाबालिगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

Honda जल्‍द लेकर आ रही नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, फीचर्स भी मिलेंगे जबरदस्‍त

Mon May 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। होंडा टू-व्हीलर्स (Honda two-wheelers) ने 2022 में वैश्विक स्तर पर अपनी कार्बन न्यूट्रलिटी रणनीति (carbon neutrality strategy) का एलान किया। इसके तहत इस दशक के आखिर तक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric motorcycle) और स्कूटर लाना शामिल है। होंडा अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रणनीति के साथ काफी एक्टिव दिखती है जिससे न सिर्फ […]