img-fluid

कालीधर लापता’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- कमाल की कहानी

June 22, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘कालीधर लापता’ (Kaalidhar Laapata) का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है। कहानी है एक ऐसे शख्स की जो परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर हुए मनमुटाव के बाद घर छोड़कर चला जाता है। अब क्योंकि कालीधर के पास ना कोई फोन है, ना कोई फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर हैंडल, तो ऐसे में उसे ढूंढना एक कड़ी चुनौती है। इधर परिवार के लोग कालीधर की तलाश में जुटे हैं, और उधर वह जा पहुंचा है एक ऐसे अनजान गांव में, जहां रहता है एक छोटा लड़का बल्लू।


यह लड़का बल्लू फूल बेचकर और अन्य छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करता है। जब इसकी दोस्ती कालीधर से होती है तो वह कालीधर को जीने की एक नई उम्मीद देता है और उसे सिखाता है कि वो जिंदगी भर दूसरों के लिए जिया है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि जब उसे अपने लिए जीना चाहिए। यह लड़का कालीधर को बिरयानी खाने से लेकर शराब पीने और बारात में नाचने जैसे तमाम ऐसे छोटे-छोटे काम करवाता है, जिन्हें कालीधर हमेशा से करना चाहता था, लेकिन किसी ना किसी वजह से नहीं कर पाया।

अब कालीधर की बेरंग जिंदगी में फिर से रंग लौट आए हैं, लेकिन इसी बीच उसे पता चलता है कि उसके परिवार के लोग उसे ढूंढ रहे हैं और फिर से अपने साथ वापस ले जाएंगे। क्या कालीधर लौटकर जाएगा? अगर हां तो उसके इस नन्हें दोस्त का क्या होगा? यही सब फिल्म की कहानी है। फिल्म का ट्रेलर काफी इंगेजिंग है और इसमें हर उस शख्स को अपनी जिंदगी दिखाई पड़ती है जो दुनिया की दौड़धूप से दूर कहीं दूर चला जाना चाहता है जहां वो अपने मन से जिंदगी जी सके। बात पब्लिक के रिएक्शन की करें तो लोगों को ट्रेलर पसंद आया है।

अभिषेक बच्चन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया है। एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बहुत कमाल की फिल्म लग रही है।” एक शख्स ने लिखा- कमाल की कहानी है, इसके लिए इंतजार नहीं हो रहा। एक फैन ने लिखा- मुझे इसी तरह की फिल्मों का इंतजार रहता है। शुक्रिया अभिषेक सर, हमें इतनी कमाल की कहानी देने के लिए। ढेरों फॉलोअर्स ने अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो अभिषेक बच्चन की यह फिल्म 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज होने जा रही है।

Share:

  • ईरान नहीं रुका तो और हमले होंगे, परमाणु ठिकानों को बर्बाद करने के बाद ट्रंप ने सेना को दी बधाई

    Sun Jun 22 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों (nuclear bases) को निशाना बनाकर चलाए गए सैन्य अभियान (Military operations) को लेकर रात 10 बजे (स्थानीय समानुसार) (सुबह 7:30 बजे भारतीय समयानुसार) राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ईरान पर बड़ा हमला किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved