भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कलेक्टरों के तबादले अटके, IPS की सूची भी तैयार

  • राज्य शासन ने देर रात जारी की आईएएस की तबादला सूची

भोपाल। राज्य सरकार (State Government) ने मंगलवार देर रात 20 आईएएस अफसरों (IAS officers) की तबादला सूची जारी की है, इनमें एक भी कलेक्टर का नाम नहीं है। कलेक्टरों की तबादला सूची फिलहाल अटक गई है। कुछ जिलों को लेकर फिर से चर्चा होगी। इसके बाद सूची जारी की जाएगी। साथ ही कुछ विभागों के प्रमुख सचिव एवं अपर मुख्य सचिव को लेकर भी फिर से मंथन होगा।



वहीं इधर गृह विभाग भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची पर भी मंथन कर चुका है। संभवत: आज-कल में IPS की तबादला सूची जारी हो सकती है। जिसमें दो दर्जन करीब जिलों के एसपी समेत करीब 4 रेंज IG को भी बदले जाने की संभावना है। PHQ में भी आला अधिकारियों की बीच फेरबदल होना है। राज्य शासन ने वित्त विभाग से दो प्रमुख सचिव गुलशम बामरा (Principal Secretary Gulsham Bamra) और अमित राठौर हो दूसरी विभागों में पदस्थ किया है। दोनों अधिकारियों की पदस्थापना काफी समय से लंबित थी। साथ ही छवि भारद्वार जो NRHM से हटाकर स्मार्ट सिटी सीईओ (Smart City CEO) के साथ-साथ CMO में अपर सचिव बनाया गया है। संभवत: आईएएस की अगली सूची में CMO से किसी अधिकारी की विदाई हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने सचिव एम सेलवेंद्रम को महानिरीक्षक पंजीयक की जिम्मेदारी सौंप दी है। सेलवेंद्रम की गिनती सीएम के भरोसेमंद अफसरों में होती है।

डेढ़ दर्जन कलेक्टरों पर फिर मंथन
राज्य शासन करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों के कलेक्टरों को बदलने की तैयारी है। पूर्व में इसको लेकर कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। मंत्रालय सूत्र बताते हैं कि कुछ जिलों को लेकर राजनीतिक पेंच फंसा हुआ है। यही वजह है कि ऐनवक्त पर कलेक्टरों की तबादला सूची हो रोक दिया गया था। अब फिर से चर्चा होगी। इसके बाद आईएएस की तबादला सूची जारी होगी।

Share:

Next Post

आयुष मंत्रालय के Y Break एप से मिलेगी योग की ट्रेनिंग, केंद्रीय मंत्री सोनोवाल आज करेंगे लॉन्च

Wed Sep 1 , 2021
नई दिल्‍ली । भारत सरकार के आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने Y Break नाम एक नया मोबाइल एप (mobile app) बनाया है। Y Break को खासतौर पर लोगों को योग (yoga) के प्रति जागरूक करने के लिए पेश किया जा रहा है। Y Break को गूगल प्ले-स्टोर (google play store) और एपल के एप […]