
ओंकारेश्वर। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भगवान आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थल के पास सोमवार सुबह बड़ी घटना सामने आई। नए बस स्टैंड के पीछे प्रतिमा मार्ग पर हजारों तांबे के लोटे बिखरे मिले, जिन्हें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को लगा मानो कोई पुराना खजाना निकल आया हो, देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई।
बाद में पता चला कि ये लोटे चोरी (Lote Theft) के हैं, जिन्हें कुछ महिलाएं (Womens) बोरे में भरकर ले जा रही थीं। ग्रामीणों ने पूछताछ की तो महिलाएं बोरे वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गईं। सूचना मिलते ही ओंकारेश्वर पुलिस (Omkareshwar Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved