बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त, सेंसेक्स 510 अंक तेज खुला


मुंबई । शेयर बाजार में आज शुरुआती सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 251.93 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,719.24 पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.10 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,803.70 पर कारोबार कर रहा है।

दरअसल, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सुबह 9:19 बजे सेंसेक्स 484.88 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,952.19 के स्तर पर और निफ्टी भी 11,700 के ऊपर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

दिग्गज शेयरों में प्रमुख रूप से इंफ्राटिल इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, आईओसी और विप्रो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एम एंड एम, भारती एयरटेल, सन फार्मा, ग्रासिम, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई।

एक तरह से देखें तो इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 699.80 रुपये के स्तर पर खुला। एक्सिस बैंक का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 524.15 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 1,146.70 रुपये के स्तर पर खुला। एसबीआई का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 230.40 रुपये के स्तर पर खुला। भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 205.90 रुपये के स्तर पर खुला।

वहीं, भारती एयरटेल का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 519.40 रुपये के स्तर पर खुला। जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 279.00 रुपये के स्तर पर खुला। बजाज ऑटो का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 2,999.00 रुपये के स्तर पर खुला। टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 750.25 रुपये के स्तर पर खुला। एचयूएल का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 2,145.40 रुपये के स्तर पर खुला।

बतादें कि पिछले छह कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 0.90 फीसद की बढ़त के साथ 353.84 अंक ऊपर 39467.31 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.83 फीसद ऊपर 96 अंकों की बढ़त के साथ 11655.25 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

Share:

Next Post

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर हो रही वायरल

Mon Aug 31 , 2020
सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा लोगों की तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है और हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर दो […]