img-fluid

जनजाति सामाजिक नेतृत्व संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ

November 30, 2025

संघ (RSS) शताब्दी वर्ष (Centenary Year) मे हिंदू समाज (Hindu society) के प्रत्येक वर्ग से संपर्क एवं संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में जनजाति विकास मंच (Tribal Development Forum) द्वारा आयोजित मालवा प्रांत के जनजाति सामाजिक नेतृत्व एवं प्रमुखो के साथ संवाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय जी होसबोले की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।

कार्यक्रम मे मालवा प्रांत में जनजाति समाज नेतृत्व द्वारा जनजाति समाज के लिए स्वावलंबन,शिक्षा,नशामुक्ति,कुरीतियों के निवारण और विशेषकर धर्मांतरण को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासो की जानकारी दी गई। 4 डी – दहेज, दारू, धर्मांतरण, डीजे पर रोक को लेकर समाज मे व्यापक वातावरण निर्मिति और सतत प्रयास के बारे मे बताया गया।


सरकार्यवाह होसबोले जी ने समाज परिवर्तन हेतु किए जा रहे सभी प्रयासो की सराहना की तथा साथ ही सभी के बीच में भारत भूमि,भारत माता और जो हिंदू समानताए है उनके बारे मे बताया। उन्होने विभिन्न संगठनो, एकल अभियान,कल्याण आश्रम,सेवा भारती,जनजाति विकास मंच,जनजाति सुरक्षा मंच एवं स्वयंसेवको द्वारा देशभर मे जनजाति क्षेत्रो मे शिक्षा,स्वावलंबन,कृषि,धर्म जागरण की दृष्टि से चलाए जा रहे प्रभावी कार्यो की जानकारी दी।

आपने जनजाति अस्मिता एवं अस्तित्व दोनो की रक्षा करने की आवश्यकता बताई। अस्मिता हमारी भाषा, परंपरा, मान्यताएं, प्रकृति पूजन का संरक्षण साथ ही अस्तित्व के लिए विकास,आधुनिकता,समाज के साथ कदमताल करने का संकल्प लेकर चलना होगा।

अंतिम सत्र में दत्तात्रेय जी ने उपस्थित समाज जनों के प्रश्नों के उत्तर दिये।
आक्रांता राष्ट्र आज समाप्त हो गए है।भारत नित्य नूतन चिर पुरातन सनातन है ।
हम भी राम बन सकते है यह इस भूमि की विशेषता है। नर से नारायण बन सकते है ।
भारत अपने लिए नही विश्व के कल्याण के लिए ही जिया है । भारत को भारत बनाए रखने का नाम है “हिन्दुत्व”।
उन्होने कहा एक ओर DJ को रोकना है वहीं दूसरी ओर दूसरे DJ अर्थात धर्म जागरण बढाना होगा।

अंत मे आपने कहा “तू मै एक रक्त” हम सभी एक भारतीय है,हम सभी भारत माता की संतान है – यही विचार सर्वोपरि है ।
कार्यक्रम मे मालवा प्रांत के माननीय संघचालक डॉक्टर प्रकाश जी शास्त्री एवं भीमानायक वनांचल समिति के अध्यक्ष अजमेर सिंह जी भाबर मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खेमसिंह जामरा ने किया एवं प्रस्तावना रूपसिंह नागर ने रखी। कार्यक्रम के अंत मे अजमेरसिंह ने आभार प्रकट किया।

दत्तात्रेय जी होसबोले के कल के कार्यक्रम मे मालवा प्रांत के चयनित प्रमुख नागरिको के मध्य नागरिक गोष्ठी रखी गई है जिसमे उपस्थित प्रबुद्धजनों से संवाद का कार्यक्रम है।
यह कार्यक्रम केवल आमंत्रित अतिथियो के लिए है एवं कल से प्रारंभ हो रहे वृहद गृह संपर्क अभियान मे हिंदू समाज के घरो पर जाकर संपर्क करने की भी योजना है।

Share:

  • नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का आरोप

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में नई FIR दर्ज हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राज्यसभा की सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर आपराधिक साजिश के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नई FIR दर्ज की है. इस FIR में राहुल और सोनिया के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved