• img-fluid

    महिलाओं के Underwear वाले ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए बिग बी

  • July 28, 2023

    मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने ट्वीट, ब्लॉग और फेसबुक पोस्ट (Tweets, Blogs and Facebook Posts) से चर्चा में रहते हैं, लेकिन अचानक बिग बी (big b) का एक 13 साल पुराना ट्वीट वायरल हो गया है। इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ये ट्वीट महिलाओं के अंडरवियर (women’s underwear) को लेकर है।

    बिग बी ने ये ट्वीट 13 साल पहले यानी 12 जून, 2010 को किया था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “अंग्रेजी में ‘ब्रा’ एकवचन और ‘पैंटी’ बहुवचन क्यों है।” यह ट्वीट एक बार फिर वायरल हो गया है और इस पर नेटिजेंस की प्रतिक्रियाएं चर्चा में हैं।



    एक यूजर ने कहा, “अच्छा सवाल है बच्चन साहब, केबीसी के अगले सीजन में यह सवाल जरूर पूछिएगा।” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह संदेह आज ही दूर हो जाना चाहिए।” एक यूजर ने ट्वीट किया, “आपसे यह उम्मीद नहीं थी।” एक यूजर ने कहा, “5 करोड़ रुपये के लिए केबीसी पर यह सवाल पूछिए सर।”

     

     

    Share:

    Zarine Khan का आरोप, Katrina Kaif की वजह से बॉलीवुड में नहीं बना करियर

    Fri Jul 28 , 2023
    मुंबई (Mumbai) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए दर्शकों को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके काम की हमेशा सराहना की जाती है, लेकिन अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zarine Khan) ने कहा है कि “कैटरीना (Katrina Kaif)  की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved