विदेश

कानूनी लड़ाई के लिए ट्रंप कैंपेन जुटा रही छह करोड़ डॉलर

 

वाशिंगटन । अमेरिका (America) में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जिस प्रकार के धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं । ट्रंप कैंपेन (Trump campaign) ने धांधली के खिलाफ कई प्रांतों में मुकदमा दायर कर दिया है। अब कैंपेन ने मुकदमा लड़ने के लिए धन जुटाने की शुरुआत कर दी है। तीन स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप कैंपेन इसके लिए छह करोड़ डॉलर (About four and a half crores of rupees) जुटाने की कोशिश कर रहा है। ट्रंप कैंपेन का मुख्य विरोध देर से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को लेकर है।

धन जुटाने वाली रिपब्लिकन नेशनल कमेटी को दान देने वाले दानदाता ने बताया कि वे छह करोड़ डॉलर जुटाना चाहते हैं। हालांकि दो अन्य स्रोतों ने कहा है कि धन उगाहने वाली समिति 10 करोड़ डॉलर (लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रुपये) जुटाना चाहती है। कमेटी को उम्मीद है कि कानूनी लड़ाई लंबी खिंच सकती है। हालांकि जब इस संबंध में ट्रंप कैंपेन और रिपब्लिकन नेशनल कमेटी से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका में गत मंगलवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे आ गए हैं। कड़े मुकाबले में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन और उप राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस जीत चुकी हैं । उन्होंने स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के मुख्य एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किया है। 77 वर्षीय बाइडन ने शुक्रवार देर रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा-हम महामारी को नियंत्रित करने की अपनी योजना पर काम शुरू कर रहे हैं। इस दौरान 56 वर्षीय कमला हैरिस भी मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।

Share:

Next Post

जो बाइडन की जीत की खुशी में सड़कों पर जनसैलाब

Sun Nov 8 , 2020
  जो बाइडन की जीत के बाद वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर जश्न जारी है। लोग लगातार तालियां बजाकर और डांस करके जीत की खुशी मना रहे हैं। न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर लोग इकठ्ठा हुए, यहां लोगों ने जो बाइडन के समर्थन में पोस्टर लहराए। अमेरिका में लोग लगातार सड़कों पर जश्न मना […]