विदेश

जो बाइडन की जीत की खुशी में सड़कों पर जनसैलाब

 

जो बाइडन की जीत के बाद वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर जश्न जारी है। लोग लगातार तालियां बजाकर और डांस करके जीत की खुशी मना रहे हैं। न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर लोग इकठ्ठा हुए, यहां लोगों ने जो बाइडन के समर्थन में पोस्टर लहराए। अमेरिका में लोग लगातार सड़कों पर जश्न मना रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में प्रमुख मीडिया प्रतिष्ठानों द्वारा विजेता घोषित करने के कुछ ही मिनटों बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर ‘निर्वाचित राष्ट्रपति’ लिखा। बाइडन ने ट्विटर पर प्रोफाइल में लिखा, ‘‘निर्वाचित राष्ट्रपति’’। इससे पहले उनकी प्रोफाइल पर उनका परिचय सीनेटर और पूर्व उप राष्ट्रपति के तौर पर दिया गया था। उनकी वेबसाइट पर भी तुरंत लिखा आया-‘सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति’।

बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। बाइडेन ने ट्वीट किया, अमेरिका, आपने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना, इससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आगे का काम मुश्किल जरूर है लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं, मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा-भले ही आपने मुझे अपना मत दिया हो या नहीं। आपने मुझमें जो भरोसा जताया है, मैं उसे कायम रखूंगा।

बतादें कि अमेरिका में 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हुए चुनाव का परिणाम आ गया है। जो बाइडन यानी जोसेफ आर बाइडन जूनियर संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने गए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडन ने 290 इलेक्टोरल वोट हासिल किए। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 214 वोट मिले। इसी के साथ ही तीन नवंबर को चुनाव के बाद शुरू हुई गहमागहमी समाप्त हो गई और अमेरिका के इस चुनावी नाटक का पटाक्षेप हो गया।

जीत के बाद बाइडन ने कहा- अमेरिकी जनता ने मुझ पर और कमला हैरिस पर जो भरोसा जताया है उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। तमाम मुश्किलों के बावजूद रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों ने मतदान किया था। एक बार फिर साबित हुआ कि अमेरिका के दिल में लोकतंत्र गहरा बसा हुआ है।

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक शनिवार को राष्ट्रपति पद के चुनावों का परिणाम सामने आने के बाद जोश से भरे दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि वे जो बाइडन के अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचन के बाद बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बाइडन की उपराष्ट्रपति बनीं सीनेटर कमला हैरिस की जीत को अपने समुदाय के लिए सपना सच होने जैसा करार दिया। बाइडन-हैरिस ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेंस को एक कड़ी लड़ाई वाले चुनाव में हराया, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Share:

Next Post

गूगल ने डूडल बनाकर Purushottam Laxman Deshpande को याद किया, आज 101वीं जयंती

Sun Nov 8 , 2020
मुंबई । एक लेखक, संगीतकार, वादक, एक्टर, डायरेक्टर और सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले (Purushottam Laxman Deshpande) गूगग डूडल (Google Doodle) की इस तस्वीर में हारमोनियम बजाते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के लाडले व्यक्तित्व में से एक पीएल देशपांडे का साहित्य अंग्रेजी और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में मौजूद है। पीएल […]