img-fluid

ट्रंप इकलौते नहीं, अमेरिका में शपथ ग्रहण के लिए पहले भी तोड़ी जा चुकी है परंपरा

January 20, 2025

डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में इस बार परंपरा तोड़ी जा रही है और ये कैपिटल के बाहर न होकर इंडोर में हो रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कम तापमान की वजह से परंपरा से हटकर कैपिटल के अंदर शपथ लेने वाले हैं, लेकिन यह कैपिटल के बाहर न होने वाला पहला राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह नहीं है.

एक राष्ट्रपति ने तो विमान में ही शपथ ली थी. लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस के मुताबिक, राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने 27 अप्रैल, 1789 को न्यूयॉर्क शहर के फेडरल हॉल की बालकनी में अपने पहले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. ये अमेरिकी इतिहास में पहला शपथ ग्रहण समारोह था जो वाशिंगटन DC. में नहीं था. जॉर्ज वाशिंगटन को फिलाडेल्फिया में कांग्रेस हॉल के सीनेट चैंबर में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ दिलाई गई थी.


जार्ज के बाद जॉन एडम्स को भी फिलाडेल्फिया में राष्ट्रपति पद में शपथ दिलाई गई. थॉमस जेफरसन के राष्ट्रपति बनने के बाद से शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन DC में होना शुरू हुआ. जेफरसन ने 1801 में US कैपिटल के अंदर शपथ ली. जॉन एडम्स ने भी फिलाडेल्फिया में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. थॉमस जेफरसन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही वाशिंगटन डी.सी. में शपथ ली गई. जेफरसन ने 1801 में US कैपिटल के अंदर पद की शपथ ली थी.

Share:

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में सैकड़ों महिला-पुरुष साधुओं ने ली संन्यास की दीक्षा

Mon Jan 20 , 2025
प्रयागराज। प्रयागराज के महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में पुरुष नागाओं (Male Nagas) के साथ महिला साध्वियों का भी विजया संस्कार (Vijaya Sanskar) करा कर उनको संन्यासी जीवन की दीक्षा दी गई। रविवार को जूना अखाड़े में सौ से भी ज्यादा महिलाओं ने विजया संस्कार में हिस्सा लेकर पूरे विधि विधान के साथ अपने गुरु से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved