img-fluid

अमेरिकी खजाना भरने ट्रंप ने लांच किया ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ 9 करोड़ दो और बनो US निवासी

December 11, 2025

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने एक नई इमिग्रेशन योजना की शुरुआत की है, जिसे ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड वीजा’ (trump gold card visa) नाम दिया गया है। यह योजना धनी विदेशी व्यक्तियों और कंपनियों को अमेरिका में तेजी से स्थायी निवास प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस वीजा को 1 मिलियन डॉलर की लागत पर ‘गोल्ड कार्ड’ कहा जा रहा है, जबकि प्लेटिनम वर्जन भी जल्द ही उपलब्ध होगा। ट्रंप ने इसे अमेरिका के हितों को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों के लिए एक विशेष मार्ग बताया है।

ट्रंप ने इसे ग्रीन कार्ड जैसा, लेकिन उससे भी बड़े फायदे वाला बताते हुए कहा कि यह अमेरिकी कंपनियों को विदेशी प्रतिभाओं को बनाए रखने और वैश्विक निवेश आकर्षित करने में मदद करेगा। ट्रंप के मुताबिक गोल्ड कार्ड एक मिलियन-डॉलर फास्ट ट्रैक टू सिटिजनशिप है, जिसके तहत योग्य विदेशी नागरिकों को EB-1 या EB-2 श्रेणी में लॉ-फुल परमानेंट रेजिडेंसी (ग्रीन कार्ड) मिल सकेगी। वाइट हाउस ने बुधवार दोपहर से ही इस प्रोग्राम के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया।

इस वीजा की क्या है लागत?

गोल्ड कार्ड के लिए आवेदकों को भारी शुल्क देना होगा:
15000 डॉलर (13 लाख रुपये) DHS प्रोसेसिंग फीस (नॉन-रिफंडेबल)
1 मिलियन डॉलर (8.9 करोड़ रुपये) का ‘गिफ्ट’ (व्यक्तिगत आवेदकों के लिए), जो बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के बाद जमा करना होगा

परिवार को शामिल किया जा सकता है?

हां, लेकिन अतिरिक्त शुल्क के साथ:
पति/पत्नी और 21 वर्ष से कम आयु के अविवाहित बच्चों को शामिल किया जा सकता है।
प्रत्येक के लिए अलग से 15,000 डॉलर प्रोसेसिंग फीस और 1 मिलियन डॉलर गिफ्ट देना होगा।
अतिरिक्त शुल्क जैसे यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट फीस परिस्थितियों के आधार पर लागू हो सकते हैं।

कंपनियां यदि किसी विदेशी कर्मचारी को स्पॉन्सर करेंगी तो उन्हें देना होगा:
15,000 डॉलर प्रोसेसिंग शुल्क प्रति कर्मचारी
2 मिलियन डॉलर का कॉरपोरेट गिफ्ट (करीब 16.6 करोड़ रुपये)
1% वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क
कर्मचारी बदलने पर 5% ट्रांसफर शुल्क
कॉरपोरेट योगदान को एक कर्मचारी के स्थान पर दूसरे के लिए दोबारा प्रयोग किया जा सकता है।



कौन कर सकता है आवेदन?
प्रोग्राम के अनुसार: आवेदक कानूनी स्थायी निवासी (LPR) स्टेटस पाने के योग्य होना चाहिए। व्यक्ति अमेरिका में प्रवेश के लिए एडमिसिबल होना चाहिए। संबंधित श्रेणी में वीजा उपलब्ध होना चाहिए।
क्या गोल्ड कार्ड रद्द हो सकता है?

हां। यदि आवेदक से राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम जुड़ते हैं या गंभीर आपराधिक गतिविधि सामने आती है तो गोल्ड कार्ड स्टेटस वापस लिया जा सकता है।
कितना समय लगता है?

ट्रंप प्रशासन के अनुसार:

प्रोसेसिंग फीस भरने के बाद वेरिफिकेशन और अप्रूवल प्रक्रिया में आमतौर पर कुछ हफ्ते लगते हैं
कुछ देशों के आवेदकों को वीजा उपलब्धता के आधार पर देरी का सामना करना पड़ सकता है
इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स की समय पर सबमिशन अनिवार्य है
गोल्ड कार्ड धारकों पर अमेरिकी रेजिडेंट्स की तरह ही टैक्स नियम लागू होंगे।

प्लैटिनम कार्ड: 5 मिलियन डॉलर में टैक्स-फ्री उपस्थिति

गोल्ड कार्ड की घोषणा के साथ ही वाइट हाउस ने ‘ट्रंप प्लैटिनम कार्ड’ का वेटलिस्ट रजिस्ट्रेशन भी खोल दिया है।

इसकी शर्तें:
15,000 डॉलर DHS प्रोसेसिंग शुल्क
5 मिलियन डॉलर का योगदान
धारक हर साल अमेरिका में 270 दिनों तक रह सकेंगे, लेकिन विदेशी आय पर टैक्स नहीं लगेगा

कैसे करें आवेदन?

आवेदन सरकारी वेबसाइट के माध्यम से किए जा रहे हैं: https://trumpcard.gov
स्टेप्स:

कार्ड का प्रकार चुनें –
व्यक्तिगत गोल्ड कार्ड
कॉरपोरेट गोल्ड कार्ड
प्लैटिनम कार्ड वेटलिस्ट
व्यक्तिगत जानकारी भरें
निर्देश मिलने पर myUSCIS.gov अकाउंट बनाएं
15,000 डॉलर प्रोसेसिंग शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें

वेरिफिकेशन पूरा होने पर बैंक के माध्यम से

1 मिलियन डॉलर (व्यक्ति) या
2 मिलियन डॉलर (कॉरपोरेट)

वायर ट्रांसफर करें
पेमेंट कैसे होगा?

प्रोसेसिंग शुल्क क्रेडिट कार्ड या U.S. ACH डेबिट से लिया जाएगा
वेटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद, आवेदक को बैंक वायर/ACH के लिए निर्देश ईमेल किए जाएंगे
वीजा संबंधित फीस (इंटरव्यू, मेडिकल आदि) राज्य विभाग अलग से बताएगा।

Share:

  • रतलाम कलेक्ट्रेट में हाई वोल्टेज ड्रामा, कोर्ट ने प्रेमिका को नारी निकेतन भेजा, प्रेमी अस्पताल में भर्ती

    Thu Dec 11 , 2025
    रतलाम । रतलाम कलेक्ट्रेट (Ratlam Collectorate)में मंगलवार को प्रेमी-प्रेमिका(boyfriend girlfriend) का ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ कि पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मामला तब शुरू हुआ जब स्टेशन रोड थाना पुलिस एक 19 साल के युवक और उसकी 19 वर्षीय प्रेमिका को अपर कलेक्टर(Additional Collector) कोर्ट में लेकर पहुंची. युवती के परिवार ने उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved