जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

बीस और ग्राम पंचायतें हुईं सौ फीसदी वैक्सीनेटेड

जबलपुर ! कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination campaign) के तहत जबलपुर जिले में 20 और ग्राम पंचायतें पात्र ग्रामीणों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% vaccination) कराने में कामयाब हुई हैं। इन ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया है। इन बीस ग्राम पंचायतों को मिलाकर अभी तक जिले की 149 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।



शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड हुई ग्राम पंचायतों में पनागर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुंदरपुर, मंगेला, गुडगंवा, तिवारीखेड़ा, सूखा, छत्तरपुर, पड़रिया, मनक्वारा, निपानियां, खिरिया सिमरा, भिडारीकला एवं पिपरिया कुशनेर, जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत इंद्राना, ढोड़ा, लमकना, पौड़ीकला, खिन्नी एवं खाड तथा जनपद पंचायत कुण्डम की ग्राम पंचायत डोली एवं रमपुरीकलां शामिल है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर इन ग्राम पंचायतों के सभी निवासियों को बधाई दी है तथा टीकाकरण के प्रति दिखाई गई जागरूकता पर उनकी तारीफ की है। श्री शर्मा ने इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए किये गये प्रयासों की भी सराहना की है।

Share:

Next Post

Olympic Hockey Winners विवेक सागर को शिवराज ने बनाया उप पुलिस अधीक्षक

Tue Aug 31 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय (Ministry headed by Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मे मंत्रि-परिषद (Cabinet meeting) की बैठक हुई। बैठक में ओलिंपिंक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को उप पुलिस अधीक्षक (जीडी) के सीधी भर्ती के रिक्त पद पर नियमों को शिथिल करते हुए सशर्त विशेष नियुक्ति प्रदान करने का […]