देश

Rajasthan में कोरोना से दो मौत, 531 नए मरीज

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में एक दिन की राहत के बाद रविवार को कोरोना (two deaths from corona) से बीकानेर और जोधपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 531 नए मरीज (531 new patients) मिले। एक दिन पहले प्रदेशवासियों को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर राहत मिल गई थी। प्रदेश में रविवार को 1102 मरीजों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कम होकर 4969 पर आ गया।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 18, अलवर में 5, बांसवाड़ा में 20, बारां व बाड़मेर में 6-6, भरतपुर में 9, भीलवाड़ा में 13, बीकानेर में 21, चित्तौड़गढ़ में 5, चूरू में 10, धौलपुर व डूंगरपुर में 2-2, श्रीगंगानगर में 22, हनुमानगढ़ में 12, जयपुर में 191, जैसलमेर में 6, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 19, जोधपुर में 22, करौली में 9, कोटा में 20, नागौर में 3, पाली में 5, प्रतापगढ़ में 11, राजसमंद में 42, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 4, सिरोही में 6 एवं उदयपुर में 24 नए पॉजिटिव मिले।

बूंदी, दौसा, जालोर व टोंक में रविवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला। प्रदेश में रविवार को 1102 मरीज रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय केस कम होकर 4969 रह गए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः महाशिवरात्रि पर भगवान महाकालेश्वर की नगरी में बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Mon Feb 28 , 2022
-उज्जैन में ‘शिव ज्योति अर्पणम’ महोत्सव 1 मार्च को, प्रज्ज्वलित होंगे 21 लाख दीप भोपाल। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी (city of Lord Shri Mahakaleshwar) उज्जैन (Ujjain) में महाशिवरात्रि के पावन पर्व (holy festival of mahashivratri) पर आगामी एक मार्च को ‘शिव ज्योति अर्पणम’ महोत्सव (‘Shiv Jyothi Arpanam’ Festival) होगा। इसमें पुण्य […]