गुवाहाटी। असम (Assam) के शोणितपुर जिला में रविवार की देर शाम को 20 मिनट के अंतराल पर 4.1 व 3.1 तीव्रता के दो भूकंप महसूस किये गये। सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार पहला भूकंप रविवार की शाम 05 बजकर 52 मिनट 41 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता का था। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
सिस्मोलॉजी केंद्र (Seismology center) से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर से वेस्ट साउथ वेस्ट में 25 किमी दूर जमीन के अंदर 25 किमी नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.53 उत्तरी अक्षांश तथा 92.58 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
इसी तरह दूसरा भूकंप रविवार की शाम 06 बजकर 12 मिनट 55 सेकेंड पर 3.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर से वेस्ट में 34 किमी दूर जमीन के अंदर 10 किमी नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.64 उत्तरी अक्षांश तथा 92.45 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।(हि.स.)
इंदौर/भोपाल। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के नियंत्रण के लिये मप्र के तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आज से प्रत्येक रविवार के लिये शुरू हुए लॉकडाउन का पहले रविवार को व्यापक प्रभाव देखा गया। यहां लॉकडाउन के प्रतिबंधात्मक आदेशों का नागरिकों ने स्वयं ही अनुशासित होकर पूरा पालन सुनिश्चित किया। लॉकडाउन (Lockdown) में इंदौर […]
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि अनाज, दही, लस्सी सहित विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने का फैसला अकेले नहीं लिया गया है। इसके लिए अलग-अलग राज्यों के मंत्रियों के समूह (GOM) ने सहमति दी थी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के […]
सतना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की चार दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आज यानि 9 जुलाई से चित्रकूट (Chitrakoot) में शुरू हो रही है। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat), सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी पांचों सह सरकार्यवाह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे, जबकि सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं […]
भोपाल । आज सुबह से ही मंदिरों में मां भगवती की आराधना, शारदीय नवरात्र के अवसर पर घट स्थापना का शुभ कार्य आरंभ हो चुका है । आपको बता दें कि आज यानी कि शनिवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र पर 58 साल बाद दुर्लभ योग बना है। शनि स्वराशि मकर और गुरु स्वराशि धनु […]