देश बड़ी खबर

असम में 4.1 और 3.1 तीव्रता के दो Earthquake के झटके किए गए महसूस

गुवाहाटी। असम (Assam) के शोणितपुर जिला में रविवार की देर शाम को 20 मिनट के अंतराल पर 4.1 व 3.1 तीव्रता के दो भूकंप महसूस किये गये। सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार पहला भूकंप रविवार की शाम 05 बजकर 52 मिनट 41 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता का था। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।



सिस्मोलॉजी केंद्र (Seismology center) से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर से वेस्ट साउथ वेस्ट में 25 किमी दूर जमीन के अंदर 25 किमी नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.53 उत्तरी अक्षांश तथा 92.58 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

इसी तरह दूसरा भूकंप रविवार की शाम 06 बजकर 12 मिनट 55 सेकेंड पर 3.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर से वेस्ट में 34 किमी दूर जमीन के अंदर 10 किमी नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.64 उत्तरी अक्षांश तथा 92.45 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।(हि.स.)

Share:

Next Post

Lockdown का रहा व्यापक असर, नागरिकों ने स्वेच्छा से किया प्रतिबंधों का पालन

Sun Mar 21 , 2021
इंदौर/भोपाल। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के नियंत्रण के लिये मप्र के तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आज से प्रत्येक रविवार के लिये शुरू हुए लॉकडाउन का पहले रविवार को व्यापक प्रभाव देखा गया। यहां लॉकडाउन के प्रतिबंधात्मक आदेशों का नागरिकों ने स्वयं ही अनुशासित होकर पूरा पालन सुनिश्चित किया। लॉकडाउन (Lockdown) में इंदौर […]