आचंलिक

दो मासूम बच्चों को कमर से बांध कर कुंए में लगाई छलांग, मौत

  • गुटखा और शराब की वजह से नाराज थी पति से पत्नी

सिवनी। सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में पति के गुटखा खाने और शराब पीने से परेशान पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। महिला ने अपने दो मासूम ब’चों को कमर से बांध कर कुंए में कूद गई। सुबह तीनों (माँ और 2 ब’चे) के शव कुंए में तैरते मिले, जैसे ही स्थानीय लोगों को कुए में तैरते हुए शव दिखाई दिए तुरंत ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनोरा पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।धनोरा थाना प्रभारी ईश्वरीय पटले ने बताया कि हरदुली गांव में रहने वाले मुकेश मर्सकोले की पत्नी संध्या मर्सकोले ने अपनी 4 साल की बेटी स्वाति और 2 साल के बेटे पंकज को कमर से बांधकर कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली । प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि संध्या का पति मुकेश गुटखा खाने और शराब पीने का आदी था, तीन दिन पहले भी पति पत्नी में गुटखा लाने को लेकर विवाद हुआ था। शुक्रवार रात में संध्या और मुकेश में शराब को लेकर बहस हुई थी।



संध्या उससे शराब पीना बंद करने के लिए कह रही थी।विवाद के बाद संध्या रात करीब 8 बजे अपने दोनों बच्चों के साथ पड़ोस में टीवी देखने जाने का बोलकर गई थी। काफी देर तक लौटकर नहीं आने पर उसकी सास ने पति को जगाकर बताया। मुकेश ने आसपास देखा, उसे लगा कि संध्या गुस्से में गई है।कुछ देर में वापस आ जाएगी। इसे बाद रात में ही गांव में उसकी तलाश की। सुबह करीब 9 बजे संध्या व दोनों ब’चों के शव घर से 200 मीटर दूर बने कुएं में पड़े मिले। इसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।उन्होंने पुलिस को सूचना दी। करीब आधा घंटे बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को कुएं से निकाला। शव आपस में बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

बेमौसम बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराने की मांग

Mon Oct 10 , 2022
महिदपुर। विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि एवं बीमा राशि दिए जाने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमल किशोर त्रिवेदी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओर किसानों के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि […]