
कुलगाम। जिले के चवलगाम इलाके (Chawalgam area) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच (between security forces and terrorists) शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter started) में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों (Two Hizbul Mujahideen terrorists) को मार गिराया। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान यावर अली चोपान और बशीर डार के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुरक्षाबलों को जिले के चवलगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसी के आधार पर सेना की 9 आर.आर, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी करना शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved