• img-fluid

    UP पुलिस की दो महिला कांस्टेबलों ने जेंडर चेंज करवाने की लगाई अर्जी, हैरात में सरकार

  • September 24, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police)की दो महिला कांस्टेबल ने एक अजीब अर्जी (strange application)लगाई है. दोनों महिला कांस्टेबलों ने अपना लिंग परिवर्तन (gender change)करवाने की इजाजत मांगी है. महिला कांस्टेबलों (lady constables)ने इस संबंध में DGP मुख्यालय को लेटर भेजा है और हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. विभाग के सामने अनुमति देने से पहले कई अड़चनें आ रही हैं. इस संबंध में कानूनी राय ली जा रही है.

    उत्तर प्रदेश पुलिस में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां अलग-अलग जिलों में तैनात दो महिला कांस्टेबल अपना लिंग परिवर्तन करवाना चाहती हैं, इसके लिए उन्होंने डीजीपी मुख्यालय को अर्जी दी है. महिला कांस्टेबलों ने पत्र में पूरे मामले की जानकारी दी और अनुमति दिए जाने की मांग की है. अब अफसरों के सामने चुनौती बढ़ गई है. अफसरों के सामने समस्या इस बात की है कि महिला आरक्षियों की अर्जी का निस्तारण कैसे किया जाए. फिलहाल, डीजीपी मुख्यालय की स्थापना विंग ने इस पूरे मामले पर शासन को पत्र लिखा है और अंतिम राय मांगी है.


    यह दोनों महिला कांस्टेबल इस समय यूपी के गोरखपुर और गोंडा जिले में तैनात हैं. उन्होंने लिंग परिवर्तन करवाकर पुरुष बनने की इच्छा जाहिर की है. इसके लिए डीजीपी मुख्यालय से अनुमति मांगी है. डीजीपी मुख्यालय ने महिला आरक्षी के पुरुष बनने की अनुमति दिए जाने से पहले तकनीकी और विधिक पहलुओं को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.

    ‘महिला आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया और सेवा शर्तें अलग’

    बताते चलें कि लिंग परिवर्तन वैज्ञानिक दृष्टि से कोई नई बात नहीं है. लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला कांस्टेबलों की लिंग परिवर्तन करवाने की अर्जी ने अफसरों को पसोपेश में डाल दिया है. वजह महिला आरक्षी की भर्ती और सेवा शर्तें, पुरुष आरक्षी की भर्ती और सेवा शर्तों से बिल्कुल अलग होती हैं. भर्ती के समय महिला और पुरुष आरक्षी के शारीरिक मानक भी अलग होते हैं.

    ‘अड़चनों को दूर करने पर किया जा रहा है विचार’

    ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि महिला आरक्षी को लिंग परिवर्तन कर पुरुष बनने की अनुमति दे दी जाए तो उसकी भर्ती के मानकों और सेवा नियमों को लेकर आने वाली अड़चन को कैसे दूर किया जाएगा? सवाल इस बात का भी है कि यदि महिला आरक्षी को पुरुष बनने की अनुमति दे भी दी जाए तो फिर उस महिला आरक्षी का पुरुष आरक्षी की भर्ती के मानक के अनुरूप कद कैसे बराबर होगा?

    ‘विधिक और मेडिकल राय ले रही सरकार’

    आवेदन करने वाली एक महिला कांस्टेबल ने अपनी अर्जी के साथ प्राइवेट डॉक्टर के लिंग परिवर्तन संबंधी मेडिकल रिपोर्ट भी लगाई है. दोनों ही महिला आरक्षी ने इस संबंध में हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. फिलहाल, डीजीपी मुख्यालय की स्थापना विंग ने दोनों महिला आरक्षी के लिंग परिवर्तन संबंधी आवेदन को शासन को भेज दिया है, जिसमें विधिक और मेडिकल राय ली जा रही है. शासन स्तर से ही इस पूरे मामले में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

    Share:

    Pakistan: नाबालिग बेटी ने दरिंदे पिता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, 3 माह से कर रहा था यौन शोषण

    Sun Sep 24 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab province) में एक चौंकाने वाली घटना में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की (14 year old minor girl) ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या (shot her father dead) कर दी। पुलिस के मुताबिक, पिता पिछले तीन महीने से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शोषण (Sexual Exploitation) कर रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved