
बैंकॉक। चीन (China) में आये मौटमो टाइफून (Typhoon Mautmo) ने लैंडफॉल (Landfall) से पहले ही तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। इससे हड़कंप मच गया। रविवार को इसके चलते आनन-फानन में सरकार ने ग्वांगडोंग और हेनान प्रांतों (Guangdong and Henan Provinces) के लगभग 3,47,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया। चीन के राष्ट्रीय मौसम केंद्र (National Weather Center) के अनुसार रविवार सुबह मैटमो की अधिकतम सतत गति 151 किलोमीटर प्रति घंटे थी। यह तूफान रविवार दोपहर के आसपास ग्वांगडोंग के झानजियांग क्षेत्र में पहुंच गया।
मैटमो तूफान को देखते हुए चीन के मौसम विभाग ने रेड-लेवल की चेतावनी जारी की है, जो उनकी प्रणाली में सबसे उच्च स्तर की चेतावनी है। इस तूफान के रास्ते में आने वाले हेनान प्रांत ने शनिवार से उड़ानों को रद्द कर दिया और सार्वजनिक परिवहन तथा व्यवसायों को बंद कर दिया। राज्य मीडिया ‘द पेपर’ के अनुसार, इस प्रांत ने 1,97,856 लोगों को पूर्व में ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
मैटमो ने सीधे ग्वांगडोंग के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों को भी प्रभावित किया, जहां से 1,51,000 लोगों को निकाला गया। स्थानीय मीडिया ने झानजियांग के तटीय गांवों में सड़कों पर समुद्री पानी के बड़े-बड़े लहरों के झोंकों के वीडियो भी दिखाए। प्राधिकरणों ने भारी बारिश की भी चेतावनी दी है, जिसके तहत ग्वांगडोंग और हेनान के कुछ हिस्सों में 100 से 249 मिलीमीटर (3.93 से 9.8 इंच) तक बारिश होने का अनुमान है। तूफान के सीधे रास्ते में नहीं पड़ने वाले मकाऊ क्षेत्र में भी मौसम के कारण कक्षाएं और ट्यूशन सत्र रद्द कर दिए गए।
मैटमो इसी सप्ताह की शुरुआत में फिलीपींस से गुजरा था। हालांकि यहां कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, तूफान ने पांच उत्तरी कृषि मैदानों और पहाड़ी क्षेत्रों में 2,20,000 से अधिक लोगों को प्रभावित किया। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इनमें से लगभग 35,000 लोग आपातकालीन आश्रयों या उन रिश्तेदारों के घरों में चले गए, जो भूस्खलन या बाढ़ वाले गांवों से दूर हैं। तूफान इसके बाद पश्चिम और उत्तर की ओर बढ़ेगा, जहां यह उत्तर वियतनाम और चीन के युन्नान प्रांत की ओर जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved