देहरादून (Dehradun) । साल के अंत में देश तीन बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। इन चुनावों को लेकर देश का सियासी माहौल भी बदला बदला सा नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून (uniform citizenship law) लागू करने के लिए पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने भी जल्द ही देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अब देश को एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का वक्त आ गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि 30 जून तक यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। सीएम ने कहा गठित समिति की ओर से यह कहा गया है कि 30 जून तक यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार कर दिया जाएगा। ड्राफ्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से भी यह अपेक्षा की जाएगी कि सभी राज्य भी अपने यहां समान नागरिकता कानून लागू करें।
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जल्द ही देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी। इससे बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी। वह भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार द्वारा करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं। लेकिन, अब यह खत्म होने जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब चार शादियां करने की प्रथा खत्म हो जाएगी।
सरमा ने कहा था कि समान नागरिक संहिता पूरे में लागू होने वाली है। सही मायने में देश को एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का वक्त आ गया है। सनद रहे हाल ही में असम में 600 मदरसों को बंद करने का उल्लेख करते हुए सरमा ने कहा था कि सूबे की सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के लिए राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की जांच के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। आज हम असम में लव जिहाद के खिलाफ काम कर रहे हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए असम के सीएम ने कहा कि नया भारत उनसे नहीं डरता। मैं ओवैसी से कहना चाहता हूं कि इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा। हिंदू एकता किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। मेरा मानना है कि जब तक भारत में हिंदू रहेंगे तब तक देश में खुशहाली रहेगी। आज आप पाकिस्तान के हालात देखिए। मोदी जी ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved