देश व्‍यापार

यूनियन बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना होकर 2,245 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (third quarter) में एक आधार पर बैंक का मुनाफा दोगुना (Profit doubled) बढ़कर 2,245 करोड़ रुपये (Rs 2,245 crore) रहा। बैंक को एक साल पहले की समान तिमाही में 1,085 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना बढ़कर 2,245 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 1,085 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 24,154 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 19,454 करोड़ रुपये रही थी।

यूनियन बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि फंसे कर्जों में गिरावट आने से मुनाफा बढ़ने के साथ ही परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार आया है। बैंक ने बताया कि तीसरी तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) भी घटकर 7.93 फीसदी पर आ गई, जबकि अक्टूबर-दिसंबर-2021 की तिमाही में यह 11.62 फीसदी रही थी। इसके साथ ही बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.14 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.09 फीसदी था।

इसके अलावा बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 14.45 फीसदी हो गया है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 13.92 फीसदी रहा था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने स्टार यूनियन डायची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में शेयर निर्गम के तहत 50.20 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे इस कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी 25.10 फीसदी पर बरकरार है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP पहले फ्लोटिंग फेस्टिवल की मेजबानी के लिए तैयार, गांधीसागर में एक फरवरी से होगा शुरू

Sat Jan 21 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मंदसौर (Mandsaur) के गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल (Gandisagar Floating Festival) में आने वाले पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज (Glamping and Adventure Activities) का अनुभव देने के लिए पांच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल आगामी एक फरवरी से आयोजित किया जा रहा है। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के […]