बड़ी खबर

Union Budget 2023 LIVE Updates: 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

नई दिल्ली।  मंत्री निर्मला सीतारामन ने आम बजट 2023-24 को पेश कर दिया है. इसी के साथ आर्थिक विकास के लिए सरकार की क्या तैयारी है ये साफ होता जा रहा है. पढ़ें अपडेट्स.

इनकम टैक्स पर सबसे बड़ी राहत

वित्त मंत्री ने कहा कि नए टैक्स प्रावधानों के तहत 0-3 लाख रुपये तक की इनकम तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. 3-6 लाख रुपए तक 5 फीसदी टैक्स लगेगा. 6-9 लाख रुपए पर 7 फीसदी टैक्स और 9-12 लाख रुपए तक 12 फीसदी टैक्स अब से लगेगा.

 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री ने कहा कि अब 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ये न्यू टैक्स रिजीम के तहत दी जाएगी.

डायरेक्ट टैक्स

 वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग 90 दिन से घटाकर 16 दिन हो गई है और 72 लाख टैक्स रिटर्न एक दिन में भरे गए हैं. टैक्सपेयर की शिकायतों का निपटारा बेहतर हुआ है और कॉमन आईटी रिटर्न फॉर्म आएंगे जिनसे रिटर्न भरना और आसान होगा.

आम बजट 2023: कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 21% से घटाकर 13% हुई, सिगरेट पर बढ़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क दरों की संख्या को 21% से घटाकर 13% करने का प्रस्ताव करती हूं. परिणामस्वरूप, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सहित कुछ वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क, उपकर और अधिभार में मामूली बदलाव हुए हैं. सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी.

महिलाओं के लिए एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान बचत पत्र का एलान किया जा रहा है और उनके लिए न्यू सेविंग स्कीम आएगी. 2 साल के लिए इसमें निवेश कर सकेंगे और 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगी जिस पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. कोई भी महिला या लड़की खाता खुलवा सकेगी और इसमें से पैसे निकालने के लिए शर्तें होंगी. ये महिला कल्याण के लिए एक बड़ा कदम इस बजट में उठाया जा रहा है

Share:

Next Post

इसी माह तैयार हो जाएगा पीपल्याहाना का हॉकर्स झोन

Wed Feb 1 , 2023
150 से ज्यादा प्लेटफार्म बनाए, सडक़ किनारे लगने वाले हाट बाजार के दुकानदारों को शिफ्ट करेंगे इन्दौर (Indore)। नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा पीपल्याहाना तालाब के समीप नए हॉकर्स (new hawkers) झोन को बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और वहां दुकानदारों के लिए 150 से ज्यादा प्लेटफार्म बनाए गए हैं। कुछ […]